Kunal Kemmu Trolled: सोशल मीडिया का वार! ‘जय हिंद’ कहने के बाद भी क्यों कटघरे में खड़े हुए कुणाल?

Kunal Kemmu Trolled: सोशल मीडिया का वार! ‘जय हिंद’ कहने के बाद भी क्यों कटघरे में खड़े हुए कुणाल?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Kunal Kemmu Trolled: भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है। इस हमले का करारा जवाब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए दिया। जहां कई बॉलीवुड सितारों ने इस सैन्य अभियान की खुलकर तारीफ की वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी रहे जिन्होंने चुप्पी साधे रखी। अब बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है लेकिन देरी से पोस्ट करने की वजह से वो लोगों के निशाने पर आ गए हैं।

कुणाल खेमू का पोस्ट हुआ वायरल, पर टाइमिंग बनी वजह ट्रोलिंग की

कुणाल खेमू ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि डर, दुःख, हार, जीत, भ्रम, एकता और गुस्से जैसी तमाम भावनाएं अब धीरे-धीरे सामान्य होती जा रही हैं। हम सबने इसे किसी न किसी रूप में महसूस किया है। उन्होंने आगे कहा कि चाहे घटना ने हमें सीधे तौर पर प्रभावित न किया हो फिर भी इसका असर हम सब पर पड़ा है। उनकी इस भावनात्मक पोस्ट में यह बात उभर कर आई कि वो देश की सुरक्षा और सेना के साहस से भावुक हैं लेकिन पोस्ट देर से करने पर ही लोग भड़क उठे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kunal Kemmu (@kunalkemmu)

सेना और सरकार को दिया धन्यवाद, फिर भी जनता ने नहीं छोड़ा

कुणाल ने आगे लिखा कि जान की क्षति की कोई भरपाई नहीं हो सकती और इस घटना ने लोगों के दिलों में जो डर पैदा किया है वो भी हमेशा बना रहेगा। उन्होंने कहा कि इस दुनिया में आतंक के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और ऑपरेशन सिंदूर जैसी जवाबी कार्रवाई ही इसका उचित जवाब है। उन्होंने भारत सरकार और सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे देश ने दुनिया को दिखा दिया कि हम सम्मान में सिर झुका सकते हैं लेकिन किसी को हमें रौंदने नहीं देंगे। उन्होंने यह भी लिखा कि भारत की जनता उनका परिवार है और कोई बाहरी अगर बुरा बोले तो वो उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

लोगों ने कहा- अब याद आई देशभक्ति, फिल्म रिलीज़ से है क्या मतलब

हालांकि, देशभक्ति से भरे इस पोस्ट को भी ट्रोलर्स ने निशाने पर ले लिया है। लोगों ने कहा कि कुणाल ने यह पोस्ट बहुत देर से किया है और शायद बॉलीवुड की ट्रोलिंग देखकर मजबूरी में ऐसा किया है। एक यूज़र ने लिखा “बहुत देर कर दी जनाब आने में।” एक और ने पूछा कि “कोई फिल्म आ रही है क्या भैया?” कुछ यूज़र्स ने यह भी कहा कि पहले चुप थे अब जब जनता का गुस्सा दिखा तो पोस्ट कर दिया। सोशल मीडिया पर इस वक्त बॉलीवुड से यह अपेक्षा की जा रही है कि वो तुरंत प्रतिक्रिया दें और देश के मुद्दों पर खुलकर खड़े हों। ऐसे में कुणाल की देर से आई पोस्ट को लोगों ने प्रचार का हथकंडा भी बताया।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें