मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

MP News :कश्मीर में सिंगरौली का युवक था बंधक,पुलिस ने किया रेस्क्यू,एसपी ने युवक को बुलाकर पूछा हाल चाल,ये था मामला

SINGRAULI NEWS सिंगरौली।। सरई थाना क्षेत्र के ग्राम घोघरा निवासी एक 30 वर्षीय युवक को कश्मीर के एक होटल मालिक ने बंधक बना लिया था। इसकी जानकारी जब मोबाइल के माध्यम से युवक ने सीधे पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी को अवगत कराते हुए पूरी घटना की जानकारी दी। एसपी ने टीम गठित कर जम्मू कश्मीर रवाना किया। पुलिस की इस तत्परता से बंधक युवक को मुक्त कराकर सकुशल घर लाया गया।(MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक)

MP News :कश्मीर में सिंगरौली का युवक था बंधक,पुलिस ने किया रेस्क्यू,एसपी ने युवक को बुलाकर पूछा हाल चाल,ये था मामला
Image credit satna times

दरअसल सरई थाना क्षेत्र के ग्राम घोघरा निवासी विक्रांत द्विवेदी पिता कुन्ज बिहारी द्विवेदी उम्र 30 वर्ष ने बताया कि उसके प्रेसटीज कम्पनी के ऑनर इरसाद मीर निवासी कश्मीर का फोन आया कि आपके लिये हमारे कम्पनी में काम है 35000 रूपये प्रतिमाह के मान से दिया जायेगा। विक्रांत द्विवेदी अपनी बेरोजगारी एवं आर्थिक तंगी को ध्यान में रखते हुये यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और कम्पनी के मालिक के द्वारा 15000 एडवांस के रूप में भी दिया गया।

इसे भी पढ़े – Jaya Kishori को टक्कर दे रही Palak Kishori ? जाने कौन है यह 17 साल की लड़की पलक किशोरी

20 मई 2023 को सरई रेल्वे स्टेशन से कश्मीर के लिये रवाना होकर 24 मई को बताये हुये पते पर कम्पनी में पहुच गये। दीगर राज्य के श्रमिको को भी बनाया गया है बंधक पीडि़त विक्रांत द्विवेदी उक्त कम्पनी में असम निवासी कुल 18 श्रमिक कार्य कर रहे थे। वहां विक्रांत द्विवेदी भी काम करने लगे, किन्तु विक्रांत द्विवेदी वहॉ का माहौल देखकर समझ गये कि यहॉ बंधक के रूप में काम लिया जा रहा है और खाने को भी नही दिया जाता ना ही वेतन दी जा रही है। श्रमिक उस कम्पनी से निकलने का भरसक प्रयास किया, किन्तु वह सफल नही हुआ।

इसे भी पढ़े – Satna की बेटी भार्गवी ने Neet परीक्षा में मारी बाजी

श्री द्विवेदी अच्छी तरह समझ रहे थे कि कम्पनी से निकल पाना संभव नही है और किसी को बोलना उचित नही है, वरना मारपीट एवं कमरे में भूख प्यास बंद कर दिया जायेगा और कंपनी के कर्ताधर्ता यही क्रूर रवैया अपनाते हुए खाने में मांस सेवन करने प्रेरित किया जा रहा था। वहीं स्थानीय प्रशासन से विक्रांत को कोई मदद नहीं मिल रही थी। तब विक्रांत ने 11 जून को पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी से मोबाईल पर बात कर उन्हें अपनी पूरी जानकारी देते हुये एवं बंधक मुक्त कराये जाने का अनुरोध किया। एसपी ने विक्रांत को सुरक्षित घर लाने का पूर्ण भरोसा दिया।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

सिंगरौली से कश्मीर पहुंच गयी पुलिस

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देशानुसार सिंगरौली से पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को श्रमिक को सुरक्षित लाये जाने के लिए रवाना किया गया। एसपी ने बंधक श्रमिक विक्रांत द्विवेदी के मोबाईल नंबर की लोकेशन लिया एवं सूबेदार आशीष तिवारी को श्रमिक से लगातार बात कर उन्हे गाईड करने के निर्देश दिये गये। श्रमिक को वहॉ से तत्काल मुक्त कराने के लिये पुलिस अधीक्षक के द्वारा श्रमिक को वाहन उपलब्ध कराया जाकर जम्मू रेल्वे स्टेशन तक सुरक्षित लाया गया और किराये से किये गये वाहनों का भाड़ा पुलिस ने किया। घर वापसी के बाद श्रमिक से एसपी ने खुद रू-ब-रू होकर हालचाल जाना। इस दौरान श्रमिक विक्रांत द्विवेदी द्वारा इन विपरीत परिस्थितियों में मदद के लिये सिंगरौली पुलिस की काफी सराहना की और उनका बंधक से डर खत्म हुआ।

सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर: एसपी

पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी ने कहा कि जिले से श्रमिकों को इस तरह बंधक बनाकर कार्य के लिये ले जाना गैरकानूनी है। जिले में श्रमिकों के हितों, मानव अधिकारों की सुरक्षा एवं उनके कल्याण के लिए सिंगरौली पुलिस सदैव तत्पर है। सिंगरौली पुलिस ऐसे प्रकरण की जानकारी मिलने पर शीघ्र सजगता और सतर्कता पूर्वक कार्रवाई करते हुए दोषियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button