MP Weather News: मानसून की एंट्री से पहले मध्य प्रदेश में लू का कहर, इन जिलों में अलर्ट जारी, छत्तीसगढ़ में नहीं मिलेगी राहत
MP Weather News: मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश जारी रहेगी। अरब सागर में उठे तूफान बिपरजोय के चलते बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. इस बीच गुरुवार को मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश, तो कुछ जिलों में लू और लू का अलर्ट जारी किया है. छत्तीसगढ़ में भी मौसम ठंडा होने के लिए लोगों को अभी कुछ देर इंतजार करना पड़ेगा।(MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक)
इन जिलों में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को धार, बालाघाट और रतलाम में लू का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा आज टीकमगढ़ और उमरिया में भी रात गर्म रहने की संभावना है। बुधवार को खजुराहो प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां का तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है.
इसे भी पढ़े – MP News :कश्मीर में सिंगरौली का युवक था बंधक,पुलिस ने किया रेस्क्यू,एसपी ने युवक को बुलाकर पूछा हाल चाल,ये था मामला
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को नर्मदापुरम संभाग के जिलों के साथ भोपाल, धार, मुरैना, रायसेन, गुना, भिंड, ग्वालियर शिवपुरी ,खरगोन, सीहोर, उज्जैन, उमरिया, छिंदवाड़ा ,सागर,सतना ,अनूपपुर,टीकमगढ़ , डिंडोरी दमोह,देवास,नरसिंहपुर,छतरपुर,सिवनी और कटनी जिले में बारिश की संभावना है.
बुधवार को हुई झमाझम बारिश
प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को बारिश हुई. सागर में 12 मिलीमीटर, सीधी में 6.4, दमोह में 3, सतना में 1.8, सिवनी में 1.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई. इन जिलों के अलावा जबलपुर, खजुराहो, भोपाल, ग्वालियर, दतिया समेत कई जिलों में भी बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली.
इसे भी पढ़े – Jaya Kishori को टक्कर दे रही Palak Kishori ? जाने कौन है यह 17 साल की लड़की पलक किशोरी
छत्तीसगढ़ का मौसम
छत्तीसगढ़ में फिलहाल गर्मी से राहत के लिए लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 19 जून के बाद प्रदेश में मॉनसून की एंट्री होगी और मौसम में ठंडक घुलेगी. 19 जून तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. इन दिनों में तापमान में वृद्धि भी दर्ज की जा सकती है.
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक