होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

‘फिल्मी’ अंदाज़ में ATM मशीन उखाड़ने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, जंगल के तालाब में मिली मशीन

कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के माधवनगर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को फिल्मी अंदाज़ में उखाड़ ले जाने वाले ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के माधवनगर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को फिल्मी अंदाज़ में उखाड़ ले जाने वाले शातिर गिरोह तक कटनी पुलिस पहुँच गई है। पुलिस ने इस बहुचर्चित कांड के मास्टरमाइंड को उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया है। हालांकि, लूटी गई ₹11 लाख 35 हजार की नकदी लेकर गिरोह के 5 अन्य साथी अभी भी फरार हैं।

ATM lutere

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 5 साथी फरार

  • गिरफ्तारी: एसपी अभिनव विश्वकर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुख्य आरोपी आरिफ उर्फ बाटू (35 वर्ष), निवासी मेरठ (यूपी), को तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मेरठ से गिरफ्तार किया गया है।

  • गिरोह: आरिफ ने कबूला कि उसने यह वारदात अपने 5 अन्य साथियों—इंतजार उर्फ काला, मोहम्मद यामीन, इनाम, एहसान और मुकीम—के साथ मिलकर की थी। ये सभी दोस्त और रिश्तेदार हैं।

  • सक्रियता: यह गिरोह मूल रूप से यूपी और हरियाणा में सक्रिय है और इन पर हत्या, लूट और चोरी के कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

वारदात का ‘फिल्मी’ तरीका

गिरोह का तरीका-ए-वारदात बेहद शातिर था, जिसे पुलिस ने ‘फिल्मी’ बताया:

  1. वाहन चोरी: पहले वारदात वाली जगह (कटनी में कुठला थाना क्षेत्र) से एक पिकअप वाहन चुराया।

  2. ATM उखाड़ा: एटीएम मशीन को लोहे के तार, रस्से या मजबूत बेल्ट से बांधा और पिकअप से खींचकर उसे जड़ से उखाड़ दिया।

  3. कैश चोरी: उखड़ी हुई मशीन को पिकअप में लोड कर जंगल में ले गए, जहाँ मशीन को तोड़कर ₹11 लाख 35 हजार कैश निकाला।

  4. मशीन ठिकाने लगाई: कैश निकालने के बाद मशीन को केलवारा गाँव के पास जंगल के एक तालाब में फेंककर फरार हो गए।

बरामदगी और तलाश जारी

  • मशीन बरामद: आरोपी आरिफ की निशानदेही पर पुलिस ने केलवारा ग्राम के पास जंगल में स्थित एक तालाब से क्षतिग्रस्त एटीएम मशीन बरामद कर ली है, लेकिन कैश बॉक्स खाली था।

  • वाहन जब्त: वारदात में इस्तेमाल की गई एक मारुति XL-6 कार भी पुलिस ने जब्त की है।

  • तलाश: पुलिस का दावा है कि लूटी गई पूरी रकम $11 लाख 35 हजार फरार 5 आरोपियों के पास है। पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही बाकी आरोपियों को पकड़कर नकदी बरामद कर ली जाएगी।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें