जिस प्रदेश की राजधानी में विद्युत कटौती का ऐसा तांडव हो वहां के गांवों के हालात क्या होंगे : नारायण त्रिपाठी
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/10/images-5-8-640x470.jpeg)
सतना, मध्यप्रदेश।। विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी ने विद्युत की घोषित और अघोषित कटौती को लेकर एकबार फिर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश की राजधानी में घोषित विद्युत कटौती के ये हालात हो तो हमारे गाँव के हालात क्या होंगे ये शिर्फ़ सोचने और महसूस करने की बात है। अभी तो ये जो साबुत के तौर पर पेश किया जा रहा है ये घोषित कटौती है अघोषित की न तो कोई लिमिट है और न ही हिसाब किताब।
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/10/images-5-8-300x225.jpeg)
विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि इन हालातों में हमारे जो किसान भाई है ग्रामीण जन है आखिर अपनी जीविका उपार्जन कैसे कर पाएंगे। सरकार कहती है कि हमारे पास सर प्लस विजली है तो वह जाती कहा है सोचने की बात है कि अगर कोई किसान खेती करता है तो सबसे पहले उपज में से अपने घर चलाने बच्चों को पालने के लिए उपज को घर मे रखता है इसके बाद जो बचता है उसे मंडी या साहूकार को बेचता है लेकिन यहां तो हालात उलट है घर के लोग भले भूखे रहे घर की व्यवस्था भले चरमरा जाए लेकिन पहले बाहर की व्यवस्था सम्हाली जाएगी घर के लोग बदहाली में जी रहे है तो जीते रहे।
फिर भी हम मंचो से यही वादा करेंगे कि हम किसानों की आय दुगनी कर देंगे। आखिर प्रदेश में विद्युत को लेकर ऐसी स्थित क्यो निर्मित हो रही है यह बड़ा सवाल है। एक तरफ हम रेवड़ी बाटने के लिए कर्ज पर कर्ज लिए जा रहे है लेकिन जो आवश्यक आवश्यकता है हम उनपर ध्यान नही दे रहे है निश्चित ही यह सरकार की बड़ी नाकामी को दर्शाता है जो प्रदेश के लिए ठीक नही। उन्होंने कहा कि पूरे विन्ध्य का किसान चरमराई विद्युत व्यवस्था से रो रहा है गावो में ट्रांसफार्मर नही है।
किसान की सिचाई नही हो पा रही है नल जल योजना ठप्प पड़ी है विद्युत के कारण पानी की सप्लाई नही हो पा रही,गेंहू पीसने की चक्कियां बन्द पड़ी है ट्रांसफार्मर मिलते भी है तो सुबह लगे शाम को फिर जल गए ट्रांसफार्मर घोटाले में भी ध्यान देने की जरूरत है। विधायक त्रिपाठी ने मामले में मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट करा अविलंब प्रदेश को इस समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक