विंध्य जनता पार्टी(VJP) ने 25 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार,मैहर से नारायण तो सतना से हरिओम लड़ेंगे चुनाव

Image credit by satna times

भोपाल, मध्यप्रदेश।।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Election 2023) के लिए विंध्य जनता पार्टी (Vindhya Janata Party) ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। VJP ने 25 सीटों पर नामों का ऐलान किया है। सतना जिले की मैहर (Maihar) विधानसभा से नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) चुनावी मैदान में उतरेंगे। (MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक)

Image credit by satna times

नारायण ने भारतीय जनता पार्टी से बागी होकर अपनी अलग (वीजेपी) पार्टी बनाई है। त्रिपाठी 2018 में बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए थे।विंध्य जनता पार्टी ने पहली सूची में 25 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं।

सतना से हरिओम गुप्ता, मैहर से नारायण त्रिपाठी, अमरपाटन से शशि सत्येंद्र शर्मा, रैगांव से आरती शर्मा, सेमरिया से हासिफ मोहम्मद अली, त्यौंथर से कमांडो अरुण गौतम, देवतालाब से कुंजबिहारी तिवारी, गुढ़ से शिवमोहन शर्मा, चुरहट से अरुण द्विवेदी, सीधी से वाल्मीकि तिवारी, सिंहावल से आशीष मिश्रा, चितरंगी से रामकृष्ण कोल को प्रत्याशी बनाया है।

देखिए पूरी सूची

वही सिंगरौली से कुंदन पांडेय, ब्यौहारी से लेखन सिंह, जयसिंहनगर से फूलमती सिंह, जैतपुर से हीरालाल पनिका, अनूपपुर से प्यारेलाल पनिका, पुष्पराजगढ़ से अमृतलाल सोनवानी, बांधवगढ़ से धूप सिंह, मानपुर से राजकुमार बैगा, शहपुरा से मदन सिंह परस्ते, डिंडोरी से सितार मरकाम, भोपाल दक्षिण पश्चिम से मनीष पांडेय, महू से बैद्यनाथ मिश्रा और बड़ामलहरा से दिनेश यादव को टिकट दिया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here