Satna:18-19 आयु वर्ग के व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने चलेगा विशेष अभियान

सतना ।।अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार जिले के 18-19 आयु वर्ग के व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने 10 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. द्वारा प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि फोटो निर्वाचक नामावली में 18-19 आयु वर्ग के व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जनसंख्या की अपेक्षा पर्याप्त संख्या में नहीं जुड़े हैं। रजिस्टर जनरल ऑफ इंडिया के आंकड़ो के अनुसार राज्य में कुल 18-19 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों का प्रतिशत कुल जनसंख्या का 2.6 प्रतिशत होता है। इसके हिसाब से जिले की अनुमानित जनसंख्या के अनुपात से 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की 2.6 प्रतिशत ली गई है।

सतना जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 16 लाख 3 हजार 296 व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज है। जिसमें 18-19 आयु वर्ग के 31 हजार 32 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं। जनसंख्या के अनुपात से मतदाता सूची में 36 हजार 395 मतदाताओं के नाम दर्ज होने चाहिये। 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के इस अंतर को कम करने के लिये जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को बीएलओ के माध्यम से महाविद्यालयों में अध्ययनरत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने अभियान चलाकर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं।