MP:वर्ल्ड टूरिज्म-डे पर एमपीटी की होटल्स में 20 प्रतिशत तक डिस्काउंट

भोपाल ।।विश्व पर्यटन दिवस पर मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की सभी होटल्स और रिसॉर्ट्स में ठहरने (स्टे) एवं फ़ूड पर 27 सितंबर 2022 को फ्लैट 20 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जायेगा। यह डिस्काउंट राजधानी में होटल पलाश रेसीडेंसी और लेक-व्यू सहित नेशनल पार्क और जंगल में स्थित होटल्स और रिसॉर्ट पर भी लागू होगा।

निगम के महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि पर्यटकों के लिए नेशनल पार्क्स के समीप स्थित यूनिट्स में भी 20 प्रतिशत का डिस्कांउंट दिया जायेगा। यह डिस्काउंट सिर्फ 27 सितंबर, 2022 (एक दिवस) के लिए ही मान्य होगा। टूरिस्ट्स अपनी समय व सुविधा के अनुसार इस डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिए पसंदीदा होटल्स और रिसॉर्ट में बुकिंग कर सकेंगे। बुकिंग की अधिक जानकारी के लिये पर्यटन निगम के नंबर 8982391500 पर संपर्क और एमपी टूरिज्म की बेवसाईट पर विजिट कर सकते हैं।