Urfi Javed की बोल्डनेस ने उड़ाए होश,बेला हदीद से मिलता-जुलता है उर्फी का लुक
उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के कारण अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस कारण वह दुनियाभर में मशहूर हो गई हैं. जहां एक ओर उर्फी की क्रिएटिवी की तारीफें करते नहीं थकते हैं, वहीं कई लोग उनके हर स्टाइल पर उनके निशाने पर ले लेते हैं. हालांकि, उर्फी पर कभी इसका असर नहीं पड़ा. अब फिर से उन्होंने अपना बेहद बोल्ड और अतरंगी स्टाइल दिखाया है.
Urfi Javed की बोल्डनेस ने उड़ाए होश
उर्फी का लेटेस्ट काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें ब्राउन कलर की लूज पैंट पहने हुए देखा जा रहा है. इसके साथ उन्होंने सिल्वर कलर की फेफड़ों के स्टाइल वाली नेकलेस ब्रालेट पहनी है.
उनके इस स्टाइल पर जिसकी भी नजर पड़ी उसके होश उड़ गए हैं. उनकी ये ब्रालेट सिर्फ एक डोरी पर टिकी है. इस लुक में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है.
बेला हदीद से मिलता-जुलता है उर्फी का लुक
उर्फी का ये लुक हूबहू हॉलीवुड एक्ट्रेस बेला हदीद से मेल खा रहा है. उन्होंने ऐसी ड्रेस 2021 में कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान पहनी थी.
उन्होंने गोल्डन कलर की ब्रालेट पहनी थी. इस कारण कई लोगों ने उन्हें कॉपी कैट कहते हुए भी ट्रोल करना शुरू कर दिया है. हालांकि, उर्फी पर ट्रोलिंग का कभी कोई असर नहीं पड़ता.
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
‘बिग बॉस ओटीटी’ में दिख चुकी हैं उर्फी
गौरतलब है कि उर्फी जावेद कई टीवी शोज की हिस्सा रह चुकी हैं. हालांकि, उन्हें पॉपुलैरिटी ‘बिग बॉस ओटीटी’ से हासिल हुई. इस शो से बेशक वह बहुत जल्दी बाहर हो गईं, लेकिन उर्फी ने अपने ड्रेसिंग सेंस से ऐसा धमाल मचाया कि हर किसी के आज तक होश उड़ा रही हैं.