यूक्रेन संकट: सांसद हेमा मालिनी ने पीएम मोदी पर जताया भरोसा, कहा- छात्रों को सुरक्षित लाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

मथुरा की भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा है। वह भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए भारत सरकार लगातार जुटी हुई है। ऑपरेशन गंगा के तहत वहां से भारतीय छात्र-छात्राओं को वापस लाया जा रहा है। मथुरा जिले के छह छात्र शुक्रवार तक घर वापस आ चुके हैं। अभी भी कई बच्चे वहां फंसे हुए हैं, जिनको वतन वापसी का इंतजार है। मथुरा की भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की तारीफ की है।
हेमा मालिनी ने गुरुवार को वीडियो संदेश जारी कर कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के लिए सभी चितिंत हैं। दुनिया के कई देशों ने वहां फंसे अपने नागरिकों को असुरक्षित छोड़ दिया है। भारत सरकार अपने छात्रों को वापस लाने में जुटा हुआ है। मुझे भारत पर गर्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है, जो हमारे नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कर्नाटक के छात्र की मौत पर जताया दुख
भाजपा सांसद ने कहा कि भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए केंद्र सरकार के चार मंत्रियों को वहां भेजा गया है। उन्होंने अपने संदेश में कर्नाटक के छात्र की यूक्रेन में हुई मौत पर दुःख जताया। उन्होंने कहा कि मृतक छात्र के परिवार के प्रति उनकी गहरी संवेदना है। हेमा मालिनी ने सभी भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना की।
गुरुवार को दो और छात्र वापस आए
युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे मथुरा के मेडिकल छात्रों के परिवारों में कहीं खुशी है तो कहीं अभी भी मायूसी का आलम है। गुरुवार को दो और छात्र-छात्राओं की सकुशल घर वापसी हो गई। इससे छाता की गौरी और आनंदवन के सचिन के घर में खुशियां लौट आईं हैं, जबकि सौंख के मनीष छटीकरा के योगेश सहित कई और छात्र-छात्राओं के घर पर मायूसी का आलम है। इनके परिजन अभी भी बच्चों की सकुशल घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं।