सामाजिक अधिकारिता शिविर 7 मार्च को कलेक्ट्रेट परिसर में

सतना ।।भारत सरकार की एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगजनों के लिये निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित करने सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन 7 मार्च को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर धवारी जिला पंचायत के बगल के मैदान में आयोजित किया जा रहा है।

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के सहयोग से शिविर का आयोजन भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता डॉ वीरेन्द्र कुमार के मुख्यातिथ्य एवं सांसद सतना गणेश सिंह की अध्यक्षता में किया जायेगा ।सामाजिक अधिकारिता शिविर के तहत आईओसीएल, प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट, बिरला कॉर्पोरेशन, आरसीसीपीएल लिमिटेड के सीएसआर के अंतर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किये जायेंगे। दिव्यांगो को निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राइसायकिल उपहार मेला में नये दिव्यांगो का परीक्षण शिविर, स्वास्थ्य शिविर तथा अन्य दिव्यांगजनों को अन्य सहायक उपकरणों के साथ चयनित 416 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राइसायकिल भी उपहार स्वरुप निःशुल्क प्रदाय की जायेगी। शासन की योजनाओं के तहत दिव्यांगजनों को स्व-रोजगार एवं रोजगार उपलब्ध कराने रोजगार मेला भी होगा।