Ujjain:’महाकाल की थाली’ वाला विज्ञापन ZOMATO ने हटाया, कंपनी ने माफी मांगी,मंदिर पुजारी ने जताई थी आपत्ति

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के विज्ञापन को महाकाल से जोड़कर दिखाने पर विवाद हो गया। विज्ञापन में एक्टर ऋतिक रोशन महाकाल की थाली ऑर्डर करते हैं। जिसे लेकर जोमैटो का बहिष्कार करने और विज्ञापन हटाने की मांग उठने लगी। अब जोमैटो ने एड पर सफाई दी है।
फूड डिलीवरी कंपनी ने कहा कि एड में महाकाल रेस्टोरेंट का जिक्र किया गया है, न कि श्रीमहाकालेश्वर मंदिर का। महाकाल रेस्टोरेंट उज्जैन का सबसे ज्यादा डिलीवरी देने वाला पार्टनर है और एड में इसी रेस्टोरेंट से थाली मंगवाने का जिक्र था।

किसी की भावना आहत करने का नहीं था उद्देश्य
जोमैटो ने आगे बताया कि विज्ञापन का वीडियो पैन इंडिया का हिस्सा था। जिसमें टॉप स्थानीय रेस्टोरेंट और वहां के फेमस फूड को तरजीह दी गई थी। इसीलिए उज्जैन से महाकाल रेस्टोरेंट को चुना गया था। हमलोग उज्जैन के लोगों की भावना का आदर करते हैं। जोमैटो का किसी की भावना आहत करने का उद्देश्य नहीं था। इसके लिए हम माफी मांगते हैं। इस विज्ञापन को बंद कर दिया गया है।
मंदिर पुजारी ने जताई थी आपत्ति
बता दें कि महाकाल मंदिर के पुजारी ने विज्ञापन पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि ऐसे एड जारी करने से पहले कंपनी को सोचना चाहिए। हिंदू समाज सहिष्णु है, वो कभी उग्र नहीं होता। अगर कोई दूसरा समाज होता तो ऐसी कंपनी में आग लगा देता। कंपनी हमारी भावनाओं के साथ ऐसा खिलवाड़ न करें। कंपनी ने ये भ्रामक प्रचार किया है।

पुजारी ने कहा कि महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्र में भक्तों को भोजन थाली में दिया जाता है, लेकिन थाली का भोजन डिलीवर करने का कोई प्रावधान नहीं है। जो कंपनी नॉनवेज खाना भी डिलीवर कर रही हो, उसे तुरंत महाकाल के नाम की थाली का भ्रामक विज्ञापन बंद कर देना चाहिए। इसके साथ ही हिंदू संगठन जोमैटो का विरोध जताने लगे थे। जिसके बाद ट्विटर पर बायकॉट जोमैटो ट्रेंड करने लेगा।