मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
Satna :एकेएस के माइनिंग छात्र नुल्लू जगदीश ने ऑल इंडिया गेट परीक्षा में प्राप्त की 21वीं रैंक

सतना ,मध्यप्रदेश।। विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग डीन डॉ.जी.के. प्रधान ने खुशी जाहिर करते हुए जानकारी दी कि एकेएस के माइनिंग छात्र नुल्लू जगदीश ने ऑल इंडिया गेट परीक्षा में 21वीं रैंक प्राप्त करके प्रतिष्ठापूर्ण उपलब्धि हासिल की है।। माइनिंग गेट का रिजल्ट आते ही एकेएस यूनिवर्सिटी के माइनिंग विभाग में हर्ष व्याप्त हो गया।
माइनिंग स्टूडेंट नुल्लू जगदीश ने ऑल इंडिया में 21 वीं रैंक प्राप्त की। नुल्लू ने बताया कि उनका चयन एकेएस विश्वविद्यालय के खनन विभाग के डीन और फैकल्टी के मार्गदर्शन को जाता है जिन्होंने निरंतर मुझे प्रोत्साहित किया और लक्ष्य की तरफ कदम दर कदम बढ़ाया। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने नुल्लू जगदीश के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।