सतना में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, बेटी की शादी के लिए ससुराल वालों ने मांगे 4 लाख,जाने मामला!

Satna News Today :सतना के कोठी कस्बे में दहेज प्रताड़ना से जुड़ा एक दर्दनाक मामला सामने आया है। 27 वर्षीय नेहा पांडेय ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। नेहा की शादी चार साल पहले कोठी निवासी मनीष पांडेय से हुई थी, जो मुंबई में नौकरी करता है।

नेहा के ससुर नरेंद्र पांडेय ने अपनी पोती की शादी के लिए नेहा के पिता श्रवण कुमार से चार लाख रुपये की मांग की थी। आर्थिक तंगी के कारण श्रवण कुमार ने केवल 50 हजार रुपये ही दे पाए।
नेहा पर लगातार पिता से पैसे लाने का दबाव बनाया जा रहा था। 20 मार्च को उसका पति मनीष भी मुंबई से घर लौटा था। शुक्रवार को मनीष ने नेहा की बेरहमी से पिटाई की। उसी शाम नेहा अपने कमरे में बेहोश मिली। परिजन उसे तुरंत कोठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका की मां माया पांडेय के अनुसार, नेहा के ससुर नरेंद्र पांडेय लगातार उनका और उनके पति का आधार कार्ड मांग रहे थे, लेकिन नेहा ने अपनी मां को आधार कार्ड न देने के लिए कहा था। जहर खाने से कुछ देर पहले नेहा ने अपनी मां को पति द्वारा की गई पिटाई की जानकारी दी थी।
इसके कुछ ही समय बाद ससुराल से फोन आया कि नेहा ने जहर खा लिया है।फिलहाल, कोठी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।