लेटेस्ट न्यूज़

पुंछ के सुरनकोट में दर्दनाक सड़क हादसा, बरातियों की सूमो खाई में गिरी, 9 की मौत

पुंछ जिले के सुरनकोट में वीरवार को बरातियों को ले जा रही एक ओवरलोड टाटा सूमो करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में नौ बरातियों की मौत और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी स्थानीय निवासी हैं। घायलों को राजौरी के मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सात यात्रियों की क्षमता वाली सूमो में लगभग दोगुने 13 लोग सवार थे। प्रारंभिक जांच में इसी को हादसे का कारण माना जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, पुंछ के मेंढर के गुरसाई गांव से बरात सुरनकोट उपमंडल के मड़ा गांव में गई थी। वहां से डोली लेकर बरात जैसे ही मड़ा बुफलियाज रोड पर तररान वाली गली में पहुंची तो टाटा सूमो का चालक नियंत्रण नहीं रख सका और वाहन गहरी खाई में जा गिरा।हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों व अन्य बरातियों ने बचाव अभियान शुरू किया। कुछ देर बाद पुलिस और नागरिक प्रशासन के कर्मचारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। बचाव दल ने गहरी खाई में उतरकर राहत अभियान तेज किया। बताया जा रहा है कि सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि छह घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकालकर तुरंत सुरनकोट के उप जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उनमें से दो और ने दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या नौ हो गई। वहीं चार घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद डाक्टरों ने उनकी गंभीर हालत होने पर मेडिकल कालेज अस्पताल राजौरी रेफर कर दिया है।मृतकों में गुलाम रबानी (55) पुत्र करीम निवासी सलियान, मुहम्मद फजल (60) पुत्र सतार मुहम्मद निवासी साल्यान, मुश्ताक अहमद (63) पुत्र सैयद मुहम्मद निवासी साल्यान, फजल अहमद पुत्र नूर दाद निवासी गुरसाई, गुलाम गिलानी (55) पुत्र मुहम्मद शरीफ निवासी गुरसाई, मुहम्मद अकबर पुत्र मुहम्मद हुसैन निवासी दंगला, आबिद कोहली (28) पुत्र मुहम्मद दीन निवासी खारी हवेली, शौकित हुसैन पुत्र मुहम्मद यूसुफ निवासी ङ्क्षडगला और जहांगीर अहमद (65) पुत्र गुलाब दीन निवासी ङ्क्षडगला शामिल हैं।वहीं घायलों में चालक जहीर अबास (24) पुत्र मुश्ताक अहमद, मुहम्मद हारून (09) पुत्र मुहम्मद जाबिर, अनाया शौकत (7) पुत्री शौकत हुसैन और जाबिर अहमद (40) पुत्र नजीर हुसैन सभी निवासी गुरसाई, मेंढर शामिल हैं।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button