अवैध रेत एवं स्टोन डस्ट का परिवहन करते हाईवा सहित तीन वाहन धराये

सिंगरौली ।। खनिज विभाग अमले की टीम ने बैढऩ, सिंगरौली एवं चितरंगी क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अवैध रेत एवं स्टोन डस्ट का परिवहन करते एक हाईवा वाहन व दो टै्रक्टर वाहनों को धर दबोचते हुए संबंधित थाना व चौकी परिसर में खड़ा कराया है।

खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर अरुण कुमार परमार के निर्देशन एवं खनिज अधिकारी एके राय के कुशल मार्गदर्शन में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण की मिल रही सूचना को संज्ञान में लेते हुए खनिज विभाग के निरीक्षक कपिल मुनि शुक्ला, खनिज सर्वेयर ्रमुनेन्द्र सिंह एवं सैनिक राम सिंह चौहान, महावीर साहू, गजानन्द कुमार को लेकर आज बुधवार को सुबह 8 बजे से गनियारी, बलियरी, जयन्त, मोरवा, दुधमनिया, चितरंगी, मिसिरगवां, मौहरिया क्षेत्र का भ्रमण किया गया। जयंत से मोरवा की ओर जाते समय इंडियन ऑयल डिपो जयन्त में एक स्वराज ट्रैकटर वाहन क्र.यूपी 64 क्यू 3328 को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्ती कर पुलिस चौकी जयन्त में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। वहीं भ्रमण के दौरान चितरंगी मिसिरगवां में एक डम्फर वाहन क्र.यूपी 64 एटी 3492 एवं मौहरिया में बिना नम्बर पावर टै्रक टै्रक्टर को खनिज स्टोन डस्ट का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्ती करके सुरक्षार्थ थाना गढ़वा में खड़ा कराया है। सभी वाहन एवं वाहन मालिकों के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण के निवारण नियम 2022 के तहत प्रकरण तैयार किया जाकर प्रभावी दंडात्मक कार्रवाई के लिए कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। कार्रवाई में जिला खनिज सर्वेक्षक मुनेन्द्र सिंह एवं सैनिक गजानन्द कुमार की भूमिका सराहनीय रही।