लेख / विशेष

महिला अपराध : महिलाओं पर हो रहें अपराध का कारण समाज की कुंठित सोच

पश्चिम बंगाल के कोलकाता और बिहार के मुजफ्फरपुर के बाद अब मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक मामला सामने आया है.69 साल के व्यक्ति ने एक नाबालिक लड़की के साथ रेप किया और वहां से फरार हो गया घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

The Hindu में प्रकाशित – 31 अगस्त, 2022 के लेख में देश में अपराधों पर नवीनतम सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2021 में बलात्कार के 31,677 मामले दर्ज किए गए – औसतन 86 दैनिक – जबकि हर एक घंटे में महिलाओं के खिलाफ अपराध के लगभग 49 मामले दर्ज किए गए।राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ‘भारत में अपराध 2021’ रिपोर्ट के अनुसार 2020 में बलात्कार के मामलों की संख्या 28,046 थी, जबकि 2019 में यह 32,033 थी। एनसीआरबी गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है।राज्यों में, राजस्थान (6,337) सूची में शीर्ष पर था, उसके बाद मध्य प्रदेश (2,947), महाराष्ट्र (2,496) और उत्तर प्रदेश (2,845) थे, जबकि दिल्ली में 2021 में 1,250 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए। NCRB के रिपोर्ट के अनुसार देश में महिलाओं से संबंधित अपराधों में सबसे अधिक बलात्कार , बलात्कार हत्या , छेड़खानी और पारिवारिक शोषण शामिल है।

महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल सही नहीं।

महिलाओं के ऊपर हो रहें अपराधों को देखें तो यह दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है ,हाल हीं में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान The llalntop के फाउंडर एडिटर सौरभ द्विवेदी ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए बिहार गए थे. रिपोर्टिंग के दौरान जब वह पटना में स्थित एक कोचिंग में गए और कोचिंग के विद्यार्थियों से उन्होंने उनके मुद्दों के बारे में सवाल पूछे तो विद्यार्थियों ने अपने विचार साझा किए , फिर बात महिलाओं के सुरक्षा को लेकर होने लगी .एक लड़की से सौरभ जब महिलाओं के सुरक्षा पर सवाल पूछे तो लड़की रोने लगी और उसने रोते हुए कहा कि जानते हैं सर जब हम पढ़ने के लिए यहां आए न हमारे गांव वाले कहते थें की इसकी लड़की भाग गई है कभी कभी तो मन करता है कि हम अपना जान दे दें, महिला सुरक्षा का सवाल जब अन्य लड़कियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रास्ते में लड़के गंदे गंदे कॉमेंट करते हैं।यह सोचने वाली बात है कि समाज बलात्कार जैसी घटनाओं को ही अपराध मानता है,क्या यह एक अपराध नहीं है कि आप किसी के बेटी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करें।

 

 

 

Abhay Dubey

अभय दुबे - महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहा हूं।मैं राजनीति, खेल, सिनेमा , ऐतिहासिक घटनाओं और तत्कालीन मुद्दों पर लिखने में रुचि रखता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button