सतना की धरती की ‘ज्योति’ जो बन्दूक की नली से संगीत के सुर निकालती है – PM मोदी

Image credit by social media

सतना, मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सतना में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे लेकिन उन्होंने भाषण से पहले ज्योति चौधरी का नाम लिया। पीएम ने ज्योति चौधरी के बारे में बताया कि, ज्योति ने G-20 शिकार सम्मलेन में आए विश्व के सभी नेताओं को बन्दूक की नली से बने वाद्य यंत्र की ध्वनी से मंत्र मुग्ध कर दिया था। प्रधानमंत्री के भाषण से पहले ज्योति चौधरी ने करीब 7 मिनट तक नल तरंग की प्रस्तुति दी। इस यंत्र से निकली ध्वनि इतनी मधुर थी की सभा में आये सभी लोग प्रसन्न हो गए।

भाषण की शुरुआत में पीएम ने कहा कि, ये सतना की ताकत है कि, सतना की धरती से ऐसी ‘ज्योति’ निकलती है जो बन्दूक की नली से संगीत के सुर निकालती है।पीएम मोदी ने प्रसन्न होकर कहा कि, मैं भाषण देने आया था लेकिन आप सभी को संगीत सुना दिया…। पीएम मोदी ने आगे कहा कि, इस क्षेत्र में भगवान राम आए और पुरुषोत्तम राम बन गए। ये सतना की ताकत है कि, बन्दूक की नली से मधुर संगीत निकल रहा है। जब विश्व में संकट का घेरा है।

चारों तरफ बम-बन्दूक की आवाजें सुनाई दे रहीं हैं। मानवता के लिए भारत जैसे देश दुनिया में शांति और सद्भाव के विचार फैलाने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे समय में सतना की धरती से ऐसी ज्योति निकलती है जो बन्दूक की नली से संगीत के सुर निकालती है। युद्ध की मानसिकता वाले मानव समाज के लिए सतना की धरती का ये अद्भुत सन्देश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here