माननीय आडवाणी जी व मुरली मनोहर जोशी जी के दिल की बात देश सुनना चाहता है : नारायण त्रिपाठी
![Image credit by satna times](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/07/images-2022-12-14T212439.655-518x470.jpeg)
SATNA NEWS,सतना।। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपने जारी वक्तव्यों में कहा कि मेरे मन मे बहोत दिनों से एक ख्वाहिश है और सायद यह देश के हर व्यक्ति की ख्वाहिश होनी चाहिए। स्वर्गीय अटल जी व लालकृष्ण आडवाणी जी की जोड़ी ने देश मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का कार्य किया,दोनों की जोड़ी राष्ट्रीय स्तर पर यादगार जोड़ी थी और पूजनीय थी आगे भी रहेगी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता आडवाणी जी व मुरली मनोहर जोशी जी आज भी भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में है। देश का एक एक आदमी चाहता है कि वे स्वास्थ्य रहे सतायू हो।
![Image credit by satna times](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/07/images-2022-12-14T212439.655-263x300.jpeg)
ये दोनों नेता उम्र के अंतिम पड़ाव में है देश के हर व्यक्ति की यह अभिलाषा है कि एकबार ये नेता सार्वजनिक मंच और सदन दोनों में अपने दिल की बात राष्ट्रहित के मुद्दे में रखें लोग सुनना चाहते हैं। इसलिए मेरी माननीय प्रधानमंत्री जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी व तमाम भारतीय जनता पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ नेताओं से अपील है कि एकबार जन भावनाओ के मद्देनजर इन दोनों महापुरुषों को राष्ट्रहित के मुद्दे में बोलने का अवसर प्रदान किया जाय।
इसे भी पढ़े – Satna :विदेश में Rojgar के इच्छुक पिछड़ा वर्ग के युवक-युवती जायेंगे Japan
श्री त्रिपाठी ने कहा कि मेरी हिंदुस्तान के उन तमाम लोगो से अपील और प्रार्थना है कि जो लोग आडवाणी जी व मुरली मनोहर जोशी जी को एकबार देखना और सुनना पसंद करते है इस मुहिम में सामिल हो।मै इन दोनों वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने की कोशिश करूंगा साथ ही उन्हें माई के धाम में आने का आमंत्रण दे उनसे आग्रह करूंगा कि माई के दर्शन कर इसी धार्मिक नगरी के मंच से राष्ट्रहित के मुद्दे में अपनी बात रखें जिससे उन्हें लोग एकबार सुन देख सकें। दोनों वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में है पार्टी सुने न सुने पार्टी को दे न दे लेकिन देश को एकबार अपना मार्गदर्शन देने की कृपा अवश्य करें।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक