Satna Times : जांच में 600 क्विंटल धान मिली शार्टेज, जिला खाद्य अधिकारी ने कहा कि जांच प्रतिवेदन कलेक्टर के यहां किया जायेगा प्रस्तुत

SINGRAULI TODAY NEWS।। सेवा सहकारी समिति कुसाही में धान खरीदी में हुई गड़बड़ी की पोल आखिरकार खुल गयी। जांच टीम ने जिला खाद्य अधिकारी के यहां प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। जिसमें करीब 600 क्विंटल से अधिक धान खरीदी केन्द्र में शार्टेज मिली है। खाद्य अधिकारी ने कहा है कि समिति के संबंधित कर्ता धर्ताओं के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई के लिए शीघ्र कलेक्टर के यहां जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जावेगा। नवभारत ने 29 जनवरी को प्रकाशित खबर को जांच अधिकारी ने पुष्ट कर दिया है।

Satna Times : गौरतलब हो कि जिले के चितरंगी ब्लाक अंतर्गत सेवा सहकारी समिति कुसाही में धान खरीदी में व्यापक पैमाने पर गड़बड़झाला किये जाने की शिकायतें मिल रही थीं। 29 जनवरी को नवभारत ने कुसाही समिति में गड़बड़झाला,धान खरीदी केन्द्र से 700 क्विंटल धान गायब, होने की खबर को प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया था। सूत्र बता रहे हैं कि पहले मामले को रफा-दफा एवं गोलमाल करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे थे। समिति प्रबंधक से लेकर एक तथाकथित मीलर भी सक्रिय हो गया था। यहां तक की खाद्य निरीक्षक भी समिति प्रबंधक के प्रति भी बड़ा दिल दिखाने में लग गये थे। नवभारत के खुलासे के बाद मामला गरमाया और कलेक्टर के निर्देश पर नायब तहसीलदार चितरंगी अर्जुन बेलवंशी एवं खाद्य निरीक्षक ने जांच किया जिसमें तकरीबन 600 क्विंटल से अधिक धान खरीदी केन्द्र मेें कम मिलने की पुष्टि की है। सूत्र बता रहे हैं कि जांच टीम ने अपना प्रतिवेदन जिला खाद्य अधिकारी के यहां प्रस्तुत किया है। जिसमें माना है कि धान खरीदी केन्द्र समिति कुसाही में अनियमितताएं की गयी हैं।
Satna Times : यहां बताते चलें कि इसके पहले 12 जनवरी को तत्कालीन एसडीएम सम्पदा सर्राफ ने भी कुसाही समिति का जांच प्रतिवेदन जिला खाद्य अधिकारी के यहां प्रस्तुत कर विक्रेता को खरीदी से पृथक एवं ब्लैक लिस्ट करने के लिए कहा था। हैरानी की बात थी कि खरीदी की तिथि जब समाप्त हो गयी तब जिला खाद्य अधिकारी ने उपायुक्त सहकारिता को पत्र लिखकर समिति प्रबंधक के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए पत्राचार किया। जबकि यह पत्र कलेक्टर सिंगरौली को लिखा जाना था। फिलहाल जांच प्रतिवेदन आने के बाद अब समिति के कर्ताधर्ताओं के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर के पाले में गेंद चली गयी है।
इस वर्ष 40 फीसदी ज्यादा हुई धान की खरीदी
गौरतलब हो कि मानसून कमजोर पडऩे के कारण जिलेभर में धान की खेती नाम मात्र की रही है। इसे सभी भली-भांति जानते हैं। किन्तु सेवा सहकारी समिति कुसाही में इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में तकरीबन 40 फीसदी ज्यादा धान का उपार्जन किया गया है। वर्ष 2021-22 में तकरीबन 20 हजार क्विंटल की धान खरीदी हुई थी और इस वर्ष 35 हजार 700 क्विंटल से अधिक धान का उपार्जन किया गया। सवाल उठ रहा है कि जब कम बारिश के चलते धान की पैदावार हुई नहीं फिर इतनी मात्रा में धान कहां से आ गयी। हालांकि इस बारे में सभी भली-भांति जानते हैं।
ऑपरेटर-प्रबंधक के बीच रार
सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक एवं ऑपरेटर के बीच अब रार बढऩे की संभावना व्यक्त जा रही है। जन चर्चाओं के मुताबिक खरीदी केन्द्र से धान शार्टेज होने की कहीं जबावदेही समिति प्रबंधक ऑपरेटर पर न थोप दे। बताया जा रहा है कि खरीदी केन्द्र का पासवर्ड आईडी ऑपरेटर के पास ही रहता है। चर्चाएं की जा रही हैं कि यहां बिचौलिये भी हावी थी। समिति प्रबंधक एवं ऑपरेटर के बीच इसी बात को लेकर कहीं तकरार बढ़ सकता है। यदि एफआईआर तक बात पहुंची तो धान खरीदी का सारा भेद खुल जायेगा।
इनका कहना है
जांच प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है। करीब 607 क्विंटल खरीदी केन्द्र से धान शार्टेज है। जांच प्रतिवेदन अग्रिम कार्रवाई के लिए कलेक्टर के यहां प्रस्तुत किया जावेगा।
पीसी चन्द्रवंशी
जिला खाद्य अधिकारी,सिंगरौली