MP News: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कार ट्रेन के बगल में! प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मचा हड़कंप

MP News: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कार ट्रेन के बगल में! प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मचा हड़कंप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। बुधवार रात को जब लखनऊ न्यू दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आई, तभी एक युवक ने अपनी कार ट्रेन के बिलकुल पास ही प्लेटफॉर्म पर खड़ी कर दी। इस घटना ने लोगों के बीच हड़कंप मचा दिया। रेलवे पुलिस को सूचना मिलते ही वहां त्वरित कार्रवाई की गई और कार को प्लेटफॉर्म से हटाया गया। इस पूरे मामले ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और प्रशासन दोनों को सकते में डाल दिया।

युवक नितिन सिंह राठौर की कार ने बढ़ाई मुश्किलें

बताया जा रहा है कि कार चलाने वाला युवक नितिन सिंह राठौर, आदित्यपुरम का रहने वाला है। जैसे ही उसने कार को ट्रेन के पास प्लेटफॉर्म पर खड़ा किया, वहां मौजूद किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक के इस खतरनाक कृत्य से यात्रियों और प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों की जान खतरे में पड़ गई। रेलवे स्टेशन पर भीड़ होने के कारण अगर कार की रफ्तार ज्यादा होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

MP News: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कार ट्रेन के बगल में! प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मचा हड़कंप

रेलवे प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस की टीम तुरंत प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची। कार को जल्द से जल्द प्लेटफॉर्म से हटाकर बाहर ले जाया गया। नितिन सिंह को हिरासत में लेकर कार जब्त कर ली गई। साथ ही, उसकी ओर से यातायात नियमों के उल्लंघन और सार्वजनिक सुरक्षा खतरे में डालने पर भारी जुर्माना भी लगाया गया। हालांकि बाद में युवक को जमानत पर रिहा कर दिया गया है, लेकिन रेलवे प्रशासन ने साफ कर दिया है कि ऐसे किसी भी मामले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नशे की हालत में किया खतरनाक काम, यात्रियों की सुरक्षा दांव पर

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नितिन सिंह राठौर नशे में था, जिसके कारण उसने यह बेवकूफाना कदम उठाया। नशे की हालत में उसने न केवल ट्रेन यात्रियों की बल्कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों की जान को भी खतरे में डाला। इस मामले से यह साफ हो गया है कि नशे की हालत में वाहन चलाना कितना खतरनाक हो सकता है। रेलवे पुलिस ने सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखेगी।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

23:27