Canada Indian-Origin Student Pilot Death: कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में एक दर्दनाक विमान हादसे में दो ट्रेनिंग विमान आपस में टकरा गए जिसमें दो ट्रेनी पायलटों की मौत हो गई। मरने वालों में एक भारतीय मूल का छात्र पायलट श्रीहरी सुकेश भी शामिल है। यह हादसा मंगलवार सुबह स्टीनबैक साउथ एयरपोर्ट के पास हुआ। ये एयरपोर्ट हार्वेस एयर पायलट स्कूल की ट्रेनिंग के लिए उपयोग किया जाता है। विमान का मलबा रनवे से करीब 400 मीटर दूर मिला। हादसे के बाद से पूरे पायलट ट्रेनिंग समुदाय में शोक की लहर है।
भारतीय दूतावास कर रहा है हरसंभव मदद
टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर श्रीहरी की मौत पर गहरा दुख जताया। उन्होंने लिखा, “गहरे दुख के साथ हम युवा भारतीय छात्र पायलट श्रीहरी सुकेश की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी मैनिटोबा में हुई एक मध्य-हवा टक्कर में जान चली गई।” दूतावास ने यह भी बताया कि वह मृतक के परिवार, पायलट ट्रेनिंग स्कूल और स्थानीय पुलिस के संपर्क में है और हरसंभव सहायता उपलब्ध करा रहा है। परिवार को वापस भारत में अंतिम संस्कार और कागजी कार्यवाही में भी दूतावास मदद करेगा।
With profound sorrow, we mourn the tragic passing of Mr. Sreehari Sukesh, a young Indian student pilot, who lost his life in a mid-air collision near Steinbach, Manitoba. We extend our deepest condolences to his family. The Consulate is in contact with the bereaved family, the…
— IndiainToronto (@IndiainToronto) July 9, 2025
लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीहरी सुकेश पहले ही प्राइवेट पायलट लाइसेंस हासिल कर चुके थे और अब वे कमर्शियल पायलट सर्टिफिकेट के लिए ट्रेनिंग ले रहे थे। हार्वेस एयर पायलट स्कूल के अध्यक्ष एडम पेनर ने बताया कि हादसे के समय दोनों छात्र पायलट सेसना सिंगल इंजन विमान से टेकऑफ और लैंडिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों पायलट एक ही समय में लैंडिंग करने की कोशिश कर रहे थे और रनवे के पास एक-दूसरे से टकरा गए। यह भी बताया गया कि दोनों विमानों में रेडियो था लेकिन शायद दोनों पायलटों को एक-दूसरे की उपस्थिति का अंदाजा नहीं हुआ।
मौके पर ही दोनों की मौत, जांच शुरू
हादसे के बाद रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) मौके पर पहुंची और दोनों पायलटों को मृत घोषित किया। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह साफ नहीं हो सका है कि रेडियो संचार में कहां चूक हुई। हार्वेस एयर पायलट ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना एडम पेनर के माता-पिता ने 1970 के दशक की शुरुआत में की थी और अब यह स्कूल हर साल करीब 400 छात्र पायलटों को प्रशिक्षण देता है। यहां दुनियाभर से छात्र विमान उड़ाने की ट्रेनिंग लेने आते हैं। श्रीहरी की असमय मौत ने न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे भारतीय समुदाय और एविएशन क्षेत्र को गहरा झटका दिया है।
