Medical collage satna

  • GOVT MEDICAL COLLAGE SATNA : केन्द्रीय मंत्री अमित शाह एवं CM शिवराज ने किया SATNA मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण

    Govt. Medical college Satna :  सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया। समारोह में 43 एकड़ में विस्तारित तथा 550 करोड़ रुपये से निर्मित मेडिकल कॉलेज भवन परिसर का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र को समग्र विकास (होलेस्टिक अप्रोच) की अवधारणा पर बढ़ाया जा रहा है। सबसे पहले स्वच्छता अभियान चलाकर आम जनमानस में एक संस्कार डालने की शुरुआत की गई। इसके बाद योग, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, फिट इंडिया, खेलो इंडिया, इंद्रधनुष अभियान, पोषण अभियान और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को नया स्वरुप दिया गया। हमने स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का प्रयास किया।

    गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि आजादी के अमृत वर्ष में देश समग्र विश्व का सिरमौर बने। ऐसे शक्तिशाली और प्रगतिशील भारत का निर्माण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। स्वास्थ्य के साथ स्वच्छता भी जुड़ी हुई है। देश में 10 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है। योग को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से अब तक 7 करोड़ से अधिक गरीबों का निःशुल्क उपचार किया गया है। इंद्रधनुष अभियान में सभी बच्चों को जीवन रक्षक टीके लगाये जा रहे हैं। कोरोना के बाद 60 हजार करोड़ रुपये व्यय करके स्वास्थ्य संरचना को नया रुप देकर गांव-गांव तक पहुंचाया जा रहा है। यह समग्र विकास की अवधारणा से ही संभव हुआ है।

    गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि गत वर्ष के बजट में स्वास्थ्य के लिये 94 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान था। जिसमें इस वर्ष 30 हजार करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है। देश में वर्ष 2021-22 के पहले मेडिकल कॉलेज में 51 हजार 300 डॉक्टर तैयार होते थे। अब यह बढ़कर 89 हजार 900 हो गई है। एमबीबीएस के साथ-साथ एमडी और एमएस की सीटें भी बढ़ाई जा रही हैं। देश में 22 नये एम्स अस्पताल बनाये गये हैं। मध्यप्रदेश में एमबीबीएस की 2055 सीटें उपलब्ध थीं, जो शीघ्र ही बढ़कर 3700 हो जायेंगी। राज्य सरकार ने दमोह, छतरपुर और सिवनी में भी मेडिकल कॉलेज खोलने का संकल्प लिया है।

    गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि भगवान श्री राम की पावन धरा विन्ध्य के सतना में मेडिकल कॉलेज की स्थापना चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। सतना मेडिकल कॉलेज में रोगियो को महानगरों की तरह उपचार की सभी सुविधायें मिलेंगी। अब इस क्षेत्र के बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई के लिये बाहर जाने की जरुरत नहीं होगी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सतना का मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये मील का पत्थर साबित होगा। इससे संबद्ध चिकित्सालय का शीघ्र निर्माण आरंभ होगा। इसमें चिकित्सा की आधुनिक सुविधायें मिलेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की प्रगति का स्वर्णिम काल है। अब गौरवशाली, समृद्धशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया है। भोपाल से विदिशा, सागर, दमोह, कटनी, रीवा होकर सिंगरौली तक विंध्य एक्सप्रेस-वे बनाया जायेगा। इसमें औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जायेगा। सतना शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से 940 करोड़ रुपये के कार्य कराये जा रहे हैं। शीघ्र ही सतना बदले हुये स्वरुप में दिखेगा और महानगरों की श्रेणी में शामिल होगा।समारोह में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा कि आज का दिन सतना वासियों के लिये गौरव का दिन है। वर्ष 2003 से पूरे प्रदेश में चिकित्सा महाविद्यालयों की सीमित संख्या को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके फलस्वरुप अब प्रदेश में 14 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित हो गये हैं। शीघ्र ही अन्य चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण किया जायेगा। प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूरा करते हुये हर जिले में चिकित्सा महाविद्यालय शुरु करने के प्रयास होंगे। उन्होने कहा कि सतना चिकित्सा महाविद्यालय सर्व-सुविधायुक्त आधुनिक चिकित्सा प्रणाली वाला चिकित्सा महाविद्यालय होगा। यह सुपर स्पेशिलिटी के प्रावधान को पूरा करेगा। समारोह में अतिथियों का स्वागत करते हुये सांसद गणेश सिंह ने कहा कि सतना के लिये आज का दिन ऐतिहासिक है। यहां के लोग इससे पहले इलाज कराने जबलपुर और नागपुर जाते थे। अब उन्हें सतना के चिकित्सा महाविद्यालय में जटिल रोंगो के इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होने चिकित्सा महाविद्यालय में 600 बिस्तर के अस्पताल की स्वीकृति प्रदान करने और सतना मेडिकल कॉलेज को एम्स दिल्ली के नियंत्रण में लिये जाने की मांग भी रखी। उन्होने चित्रकूट अंचल के मझगवां में अर्द्ध-सैनिक बलों के प्रशिक्षण केंद्र खोलने का भी सुझाव दिया। समारोह में महापौर योगेश ताम्रकार ने चिकित्सा महाविद्यालय के समीप उनकी निजी भूमि में एक करोड़ रुपये की लागत से रोगियों के परिजनों के लिये आश्रय स्थल बनाने की घोषणा की।
    इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्री ने शिला पट्टिका का अनावरण कर सतना मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया और चिकित्सा महाविद्यालय भवन का अवलोकन भी किया। समारोह में केद्रीय गृह मंत्री को सांसद तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समारोह में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, सतना के प्रभारी मंत्री तथा वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह, सांसद खजुराहो श्री वीडी शर्मा, विधायक रामपुर बघेलान श्री विक्रम सिंह, विधायक मैहर श्री नारायण त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता सिंह परिहार, कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी, एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

  • Satna News : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कल आएंगे सतना,मैहर माँ शारदा के दर्शन कर Satna में इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

    SATNA NEWS सतना।। भारत सरकार के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह (amit shah) 24 फरवरी को सतना (satna) जिले के प्रवास पर आयेंगे और यहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।केंद्रीय गृह मंत्री central home minister) श्री शाह के निर्धारित कार्यक्रमानुसार 24 फरवरी की दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर से मैहर पहुंचकर मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन एवं पूजा करेंगे।

    गृह मंत्री अपरान्ह मैहर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर सतना एयरपोर्ट आयेंगे और यहां सवा तीन बजे हवाई पट्टी के बगल में आयोजित शबरी माता जन्म जयंती अवसर पर कोल जनजाति महाकुंभ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। गृह मंत्री सायं 5ः15 बजे हेलीकॉप्टर से सतना मेडीकल कॉलेज कैम्पस पहुंचेंगे और नवनिर्मित मेडीकल कॉलेज का उद्घाटन करने के बाद कैम्पस में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। (मध्यप्रदेश की टॉप और भरोसेमंद ख़बरों के लिए डाऊनलोड करे SATNA TIMES APP, क्लिक करे)  मेडीकल कॉलेज के कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह सतना में रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन 25 फरवरी को प्रातः 10 बजे केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह सतना से हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो के लिये प्रस्थान करेंगे।

  • Satna News : चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग दो दिवसीय प्रवास पर कल आयेंगे सतना

    SATNA NEWS सतना ।।प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग 24 और 25 फरवरी को सतना जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री श्री सारंग 24 फरवरी की सुबह 5ः38 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से मैहर पहुंचकर सर्किट हाउस मैहर में विश्राम करेंगे।  (SATNA TIMES का App डाऊनलोड करने के लिए क्लिक करें।) इसके उपरांत प्रातः 8ः30 बजे मां शारदा देवी मंदिर पहुंचकर मां शारदा के दर्शन एवं पूजन करेंगें। मंत्री श्री सारंग प्रातः 10 बजे मैहर से प्रस्थान कर 10ः30 बजे सतना पहुंचेंगे।

    दोपहर 12ः30 बजे सतना मेडीकल कॉलेज में कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगे। मंत्री श्री सारंग सायं 5 बजे मेडीकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके उपरांत सायं 6ः45 बजे ओम होटल सतना के लिये रवाना होंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। प्रवास के दूसरे दिन मंत्री श्री सारंग प्रातः 11 बजे सतना से सड़क मार्ग द्वारा बल्देवगढ़ (टीकमगढ़) के लिये रवाना होंगे।

    Image credit facebook

  • MP SATNA NEWS : ठाकुर रणमत सिंह के नाम से हो सतना का मेडिकल कालेज, मैहर विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

    MP SATNA NEWS सतना।। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी (narayan tripathi) ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) को पत्र प्रेषित कर सतना मेडिकल कॉलेज (medical college satna ) का नामकरण विंध्य के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर रणमत सिंह (thakur ranmat singh) के नाम करने की मांग की है,विधायक नारायण त्रिपाठी ने पत्र प्रेषित कर कहा कि सतना जिले के कोठी के समीप मनकेहरी के जागीरदार ठाकुर रणमत सिंह जी ने ०१ अप्रैल १८५७ से लेकर लगभग डेढ़ वर्षों तक अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ जमकर युद्ध किया था, इस दौरान उन्होंने अंग्रेजों के विरूद्ध संग्राम में पहले तो हनुमान धारा में साधु संतों का साथ दिया फिर नौगांव व नागौद में अंग्रेजी छावनी को तहस नहस किया और झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई की मदद की साथ ही अंग्रेजी सेना के प्रमुख मेजर केलिस और आसवर्न को मार डाला।

    अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ १८५७ की क्रांति में ठा. रणमत सिंह ने विन्ध्य क्षेत्र की ओर से सबसे सशक्त भूमिका का निर्वहन किया था, अंग्रेजों ने इन्हें रीवा से गिरफ्तार कर झाँसी की जेल में रखा और अगस्त १८५९ में फांसी पर लटका दिया। विन्ध्य क्षेत्र के लोगों को ठा. रणमत सिंह के बलिदान पर गर्व है।

    श्री त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर शासकीय मेडीकल कालेज सतना का नामकरण किये जाने के निर्देश देने की कृपा करें। ऐसा होने से ज्यादा से ज्यादा लोग इस महान रणबांकुरे के बारे में जान समझ सकेंगे। सतना मेडीकल कालेज जो कि क्षेत्र का प्रमुख संस्थान कहलायेगा का नाम ठा. रणमत सिंह मेडीकल कालेज सतना किये जाने से विन्ध्य क्षेत्र की जनता की ओर से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

  • Satna News : सांसद एवं कलेक्टर ने किया सतना मेडीकल कॉलेज का निरीक्षण

    SATNA MEDICAL COLLEGE NEWS।।आगामी 24 फरवरी को भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा नवनिर्मित सतना मेडीकल के कॉलेज के संभावित लोकार्पण कार्यक्रम के दृष्टिगत रविवार को सांसद सतना गणेश सिंह और कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने अधिकारियों के साथ कॉलेज की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

    तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सांसद श्री सिंह ने केन्द्रीय गृहमंत्री के प्रस्तावित दौर के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल, हैलीपैड, पार्किंग व्यवस्था सहित निर्माण कार्य की प्रगति का अवलोकन किया। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, एसडीएम सिटी नीरज खरे, ईई लोक निर्माण मनोज द्विवेदी, तहसीलदार बीके मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button