Satna News : चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग दो दिवसीय प्रवास पर कल आयेंगे सतना
SATNA NEWS सतना ।।प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग 24 और 25 फरवरी को सतना जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री श्री सारंग 24 फरवरी की सुबह 5ः38 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से मैहर पहुंचकर सर्किट हाउस मैहर में विश्राम करेंगे। (SATNA TIMES का App डाऊनलोड करने के लिए क्लिक करें।) इसके उपरांत प्रातः 8ः30 बजे मां शारदा देवी मंदिर पहुंचकर मां शारदा के दर्शन एवं पूजन करेंगें। मंत्री श्री सारंग प्रातः 10 बजे मैहर से प्रस्थान कर 10ः30 बजे सतना पहुंचेंगे।
दोपहर 12ः30 बजे सतना मेडीकल कॉलेज में कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगे। मंत्री श्री सारंग सायं 5 बजे मेडीकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके उपरांत सायं 6ः45 बजे ओम होटल सतना के लिये रवाना होंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। प्रवास के दूसरे दिन मंत्री श्री सारंग प्रातः 11 बजे सतना से सड़क मार्ग द्वारा बल्देवगढ़ (टीकमगढ़) के लिये रवाना होंगे।
Image credit facebook