Maihar today news

  • Maihar News :मुख्यमंत्री मोहन यादव का मैहर दौरा आज, 71 करोड़ की विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

    Maihar News CM : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) रविवार दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से रीवा से मैहर पहुंचेंगे। अपने दौरे की शुरुआत वे मां शारदा के दर्शन और पूजा-अर्चना से करेंगे। इसके बाद वे भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

    सतना टाइम्स डॉट इन

    मुख्यमंत्री बंधा बैरियर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वे लगभग 71 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे।मैहर में मुख्यमंत्री का स्थानीय जनता द्वारा शराबबंदी की घोषणा को लेकर अभिनंदन किया जाएगा। मुख्यमंत्री करीब साढ़े तीन घंटे मैहर में रहेंगे और दोपहर 3:20 बजे रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।



    रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री का चित्रकूट जाने का भी कार्यक्रम है। वे शाम 4:30 बजे हेलीकॉप्टर से चित्रकूट पहुंचेंगे और वहां से कार द्वारा रीवा एयरपोर्ट रवाना होंगे।

  • Maihar :नवरात्रि से पहले मैहर आने श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, 10 दिन बाद रोप-वे सेवा हुई शुरू, श्रद्धालुओं को दर्शन में मिलेगी राहत

    MP Maihar Temple : मध्यप्रदेश का मैहर देश भर में मा शारदा की मंदिर के लिए विख्यात है। शारदा माता का मन्दिर शहर के पास त्रिकुट पर्वत पर 600 फिट की ऊँचाई पर विराजमान है।आस्था के केंद्र मैहर मा शारदा मंदिर के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। करीब दस दिनों से बंद पड़ा रोप वे फिर से शुरू हो गया है। क्योंकि यहां संचालित रोपवे सेवा मेंटिनेंस के चलते 17 मार्च से 26 मार्च तक रोपवे बन्द था। जो आज यानी 27 मार्च से शुरू हो गया है। रोप वे शुरू होने से मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं को अब सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेगी।

    नवरात्रि से पहले मैहर आने श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, 10 दिन बाद रोप-वे सेवा हुई शुरू, श्रद्धालुओं को दर्शन में मिलेगी राहत
    नवरात्रि से पहले मैहर आने श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, 10 दिन बाद रोप-वे सेवा हुई शुरू, श्रद्धालुओं को दर्शन में मिलेगी राहत

    दरअसल मैहर में स्थित मा शारदा के दर्शन के लिए दामोदर कम्पनी द्वारा रोपवे संचालित है। लेकिन रोपवे मेंटिनेंस को लेकर रोपवे का संचालन 17 मार्च से 26 मार्च तक बन्द था। ताकि नवरात्रि मेला आयोजन के दौरान कोई तकनीकी खामी न आए। मेंटेनेंस के तहत मशीनों की जांच के साथ-साथ सुरक्षा उपायों का भी निरीक्षण किया गया है। जिसको देखते हुए 17 मार्च से 26 मार्च तक रोपवे का संचालन बन्द कर दिया गया था। लेकिन रोपवे मेंटीनेंस होने के 10 दिनों आज 27 मार्च से पुनः रोपवे सेवा शूरु कर दी गयी है।रोपवे शुरू होने से मंदिर में आने वाले दिव्यांग, बुजुर्ग और बच्चों को खासी राहत मिलेगी।

    रोपवे के अलावा तीसरा है वैन सेवा

    वही, 17 मार्च से 26 मार्च तक रोपवे सेवा बंद होने की वजह से श्रद्धालुओं को त्रिकूट पर्वत में विराजी माई के दर्शन के लिए 1063 सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ता था। इसके अलावा एक और विकल्प है, जिसके द्वारा माता शारदा के दर्शन किए जा सकते हैं।मा शारदा के दर्शन के लिए पहाड़ी के ऊपर जाने का तीसरा माध्यम वैन सेवा है।जिसके लिए श्रद्धालुओं को टिकट लेनी पड़ती है, जिसमें आने-जाने दोनों का चार्ज जुड़ा होता है। इसकी बुकिंग वहीं पर काउंटर से होती है। वैन की बुकिंग के लिए रोप-वे के पीछे जहां से मंदिर जाने वाली सीढ़ियों की शुरुआत होती है।वहां वैन बुकिंग काउंटर में जाना होगा।

    रोपवे से कुछ ही समय में भक्त कर सकेंगे माता के दर्शन

    वहीं तुरंत ही टिकट लेकर आप वैन से दर्शन के लिए ऊपर जा सकते हैं। लेकिन रोपवे सेवा मेंटीनेंस के बाद पुनः शुरू होने से ऐसे में दिव्यांग, बुजुर्ग, बच्चों के लिए रोप-वे काफी मददगार साबित होगा।जिसके कारण कुछ ही समय भक्त रोपवे में बैठकर 600 फिट ऊँचाई पर विराजमान मा शारदा के दर्शन के लिए पहुँच जाएंगे।लेकिन इसके बाद भी ज्यादातर भक्त सीढ़ियों से चढ़कर मा शारदा के दर्शन करने जाते है।

    वैन से मंदिर तक जाने में अपनी एक अलग मान्यता

    वही, वैन से मंदिर तक जाने को लेकर एक मान्यता जुड़ी हुई है कि यह पहाड़ी के चारों ओर परिक्रमा कर मां शारदा के मंदिर तक पहुंचती है, जिसे मंदिर परिक्रमा के समान माना जाता है। वैन से यात्रा करना न केवल सुविधाजनक बल्कि बेहद मनमोहक भी लगता है। जब वैन घुमावदार रास्तों से होते हुए पहाड़ी के शिखर की ओर बढ़ती है, तो श्रद्धालुओं को सुंदर प्राकृतिक नजारे देखने के साथ-साथ मानसिक शांति और सुकून का अनुभव होता है।

    देवी शारदा की पूजा शास्त्रों में मानी जाती है शुभ

    वही, मैहर की माँ शारदा देवी त्रिकुट पर्वत पर विराजमान है और 52 शक्तिपीठों में एक मानी जाती है। देवी शारदा की पूजा शास्त्रों में बहुत ही शुभ मानी जाती है। ऐसी मान्यता है कि जो लोग मां की पूजा भाव के साथ करते हैं वे उनके ऊपर अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखती हैं। साथ ही बुद्धि, ज्ञान और सभी प्रयासों में सफलता प्रदान करती हैं। अगर आप भी देवी की कृपा पाना चाहते हैं, तो आपको इस चमत्कारिक मंदिर में अवश्य जाना चाहिए।

  • मां शारदा के दरबार में पहुंचीं दुनिया की सबसे छोटी महिला, बिग बॉस और एक अमेरिकी हॉरर फिल्म में कर चुकी हैं काम

    Maihar News :विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे गुरुवार को मध्य प्रदेश के मैहर पहुंची। वहां त्रिकुट पर्वत पर विराजमान मां शारदा के दर्शन किया। ज्योति को देखने के लिए मंदिर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की लाइन लग गई। ज्योति का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में विश्व की सबसे छोटे कद की महिला के रूप में दर्ज है।

    मां शारदा के दरबार में पहुंचीं दुनिया की सबसे छोटी महिला, बिग बॉस और एक अमेरिकी हॉरर फिल्म में कर चुकी हैं काम
    मां शारदा के दरबार में पहुंचीं दुनिया की सबसे छोटी महिला, बिग बॉस और एक अमेरिकी हॉरर फिल्म में कर चुकी हैं काम

     

    दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाने के बाद लाखों श्रद्धालु अब मध्य प्रदेश के मैहर में मां शारदा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। गुरुवार की सुबह विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे भी अपने परिजनों के साथ मैहर पहुंची।

    ज्योति आमगे को देखने वालों की लगी भीड़

    ज्योति आमगे के मैहर पहुंचने की खबर फैलते ही उनको देखने वाले लोगों ने उनको घेर लिया। सभी ज्योति की एक झलक पाने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे। पुलिस वाले भी इसमें पीछे नहीं रहे। ज्योति आमगे ने बताया कि मां शारदा के मंदिर में बहुत बार आ चुकी हूं। आज सुबह पहुंचकर मां शारदा के दर्शन किया है। मुझे बहुत अच्छा लगा दर्शन करके।

    नागपुर की है सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे

    बता दें कि ज्योति आमगे का जन्म 16 दिसंबर 1993 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। पेशे से वो एक भारतीय अभिनेत्री हैं। प्रिमोर्डियल बौनापन नामक आनुवंशिक विकार के कारण वह 62.8 सेंटीमीटर 2 फीट 3/4 इंच की हैं। 2011 में अपने 18वें जन्मदिन के बाद, ज्योति को आधिकारिक तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला घोषित किया गया था। उन्होंने कई डॉक्यूमेंट्री में उपस्थिति दर्ज कराई है। बिग बॉस सीजन ६ में भी काम किया है। ज्योति आमगे ने अमेरिका में बनी हॉरर स्टोरी फ्रेक शो’ में भी काम किया है।

  • Maihar :हैदराबाद से Prayagraj जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, 11 माह के मासूम की मौत, दो महिला घायल

    Maihar News :एमपी के मैहर में खेरवासानी टोल प्लाजा के पास शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में 11 माह के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं। कार में कुल पांच लोग सवार थे। घायलों का इलाज मैहर सिविल अस्पताल में जारी है।

    मैहर सड़क हादसा: हैदराबाद से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, 11 माह के मासूम की मौत
    हैदराबाद से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, 11 माह के मासूम की मौत

    दरअसल शनिवार को हैदराबाद से प्रयागराज कुंभ की यात्रा पर निकले पांच लोग भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। मैहर में एनएच-30 पर खेरवासानी टोल प्लाजा के पास उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

    मासूम की मौत, दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल

    दुर्घटना में 11 माह के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 36 वर्षीय रेणुका रानी और 27 वर्षीय अंजली गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को हाथ और कमर में गहरी चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत मैहर सिविल अस्पताल (maihar) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।



    हादसा सुबह 11 बजे हुआ

    स्थानीय लोगों के अनुसार, कार में कुल पांच लोग सवार थे, जो प्रयागराज कुंभ की यात्रा पर जा रहे थे। हादसा शनिवार सुबह करीब 11 बजे खेरवासानी टोल प्लाजा से एक किलोमीटर दूर हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

  • धार्मिक नगरी हुई शर्मसार :युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप,चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    सतना,मध्यप्रदेश।।माँ शारदा की नगरी में मैहर को शर्मशार करने का मामला सामने आया है जहाँ सतना से अपहरण कर मैहर में युवती के साथ चार आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है, वही मौके से जान बचाकर भागकर युवती ने स्थानीय लोगो को आपबीती बताई है, पुलिस ने चार आरोपीओ को किया गिरफ्तार कर लिया है,वही मामले पर प्रभारी मंत्री ने सख्त कार्यवाही के दिये निर्देश।

    गौरतलब हो कि सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक युवती घर से मेला देखने निकली थी तभी वह वापस घर नही पहुची जिसके बाद परिजनों ने थाना पहुचकर गुमसुदगी दर्ज करवाई थी पर इसी बीच मैहर के अमदरा से मानवता को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई।



    दरअसल मैहर के ग्राम कुशेडी में कृषि विभाग के द्वारा एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था इस बीच अर्धनग्न हालात में एक युवती भागती हुई वहा पहुची और मौजुद लोगो को अपनी आपबीती बताइ। कार्यक्रम में मौजुद जनप्रतिनिधि महेश तिवारी ने तत्काल पुलिस को बुलाया और युवती को सुपुर्द कर कार्यवाही के निर्देश दिया है।

    लड़की को बेचने की फिराक में थे आरोपी

    वही पुलिस ने युवती के परिजनों को संपर्क कर सतना कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी मौके पर पहुचकर सतना पुलिस युवती को अपने साथ ले गयी अब तक इस मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस की माने तो युवक ने अपहरण कर पहले मानिकपुर ले गया जहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया उसके बाद मैहर के अमदरा लाया जहा रात भर गैंगरेप किया फिर बेचने की फिराक में थे।हालांकि सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अपराध धारा 64(1), 64(2),70,351(3) भा0न्या0 सं0 का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

    आरोपियो पर हो सख्त कार्यवाही

    प्रभारी मंत्री राधा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला मेरे सज्ञान में आया है मैंने एसपी साहब को निर्देशित किया था कि जो भी इसमें शामिल उन पर कार्यवाही की जाए, जिसमे से चार आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।

    ढाबे पर हो बुलडोजर की कार्यवाही

    मैहर में हुई बलात्कार की घटना में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महेश तिवारी ने कहा कि जांच में कोताही बर्दास्त नही। अर्धनग्न हालात में पीड़िता बल्लू ढाबा मैहर से जान बचाकर भागी थी। वही हुई रेप की बारदात, सभी संलिप्त आरोपियो पर कार्यवाही होनी चाहिए। जिस ढाबे में घटना हुई है आरोपी उसे भी बनाया जाना चाहिए। ढाबे पर होनी चाहिए बुलडोजर की कार्यवाही।

    चार आरोपी हुए गिरफ्तार

    एडिशनल एसपी शिवेश सिंह ने बताया कि सिविल लाइन थाने में पीड़िता की मां ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, पुलिस द्वारा उसकी दस्तयाब के प्रयास किये जा रहे थे, इसी दौरान थाना अमदरा जिला मैहर से सूचना प्राप्त हुई कि पीड़िता की दस्तयाबी वहां से प्राप्त हुई जिसपर तत्काल पीड़िता को दस्तयाब किया गया , मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सीएसपी सतना और सिविल लाइन टीआई की ततपरता से पीड़िता को दस्तयाब किया गया, पीड़िता के बयान के आधार पर जो भी तथ्य बताये गए उस पर चार आरोपियों पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

  • आखिर मेरा क्या कसूर था मां… जो आपने मुझे पैदा होते ही फेंक दिया, मैहर में झाड़ियो में मिला नवजात

    Maihar News :मध्यप्रदेश के मैहर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है जहां एक कलयुगी माँ अपने 2 दिन के नवजात को नहर किनारे फेक कर चली गयी हालांकि नवजात को सुरक्षित सिविल अस्पताल मैहर पहुचा दिया गया है।

    जहां डॉक्टर टीम द्वारा उपचार के साथ देखरेख किया जा रहा है। दरअसल मैहर के देवी जी चौकी अंतर्गत उस वक्त हड़कंप मच गया जब नहर किनारे राहगीर को रोता बिलखता जीवित अवस्था मे दो दिन पुराना एक नवजात मिला जिसके बाद राहगीर स्थानीय पुलिस के पास पहुचा पुलिस के मदद से नवजात को सिविल अस्पताल मैहर लाया गया जहाँ डॉक्टर टीम के द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है वही पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है हालांकि अब तक नवजात के परिजनों के बारे में कुछ भी पता नही चल सका है।



    राहगीर इंद्रपाल कुशवाहा ने बताया कि बुधवार की दोपहर बांधा पुल ओर पत्नी गई हुई थी। तभी झाड़ियों में नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई देने पर पास से जाकर देखा। नवजात बालिका बोरी में बंद के पड़ी हुई थी। उसको उठाकर देवी की चौकी लेकर पहुंचे जहां पुलिस के सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर सुदीव अवादिया ने कहा कि बच्ची की हालत स्वस्थ है। इलाज किया जा रहा है।

  • Maihar में खाद के लिए अन्‍नदाता परेशान, केंद्रों पर लगी लंबी कतार, प्रशासन का दावा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है खाद

    Maihar News :मध्य प्रदेश सरकार(govt) के लाख दावों के बाद भी मैहर जिले में खाद की किल्लत दूर नहीं हो रही है। खाद के लिए किसानों को लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं। खाद के लिए महिलाएं भी लाइन में खड़ी होती हैं। सरकार के लाख दावों के बाद भी यूरिया डीएपी खाद की भारी कमी से मैहर जिला जूझ रहा है। वहीं प्रशासन बार-बार दावे कर रहा है कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है।

    मैहर नगर में खाद के लिए किसान(former) सुबह से ही लाइन में लग जाते हैं। इसके अलावा खाद न मिलने की दशा में देर रात तक लाइन(line) पर लगे रहते हैं। तमाम किसानों का दावा है कि वह 2 दिन (two day) से खाद के लिए ऐसे ही लाइन में लगते हैं और शाम को खाली हाथ चले जाते हैं। किसानों को खाद नहीं मिल रही है, जबकि धान की फसल के लिए यूरिया (uria) खाद की बेहद जरूरत है। अन्यथा धान की अच्छी पैदावार नहीं हो पाएगी।



    जिला मुख्यालय के आसपास के सैकड़ों गांवों से किसान खाद लेने के लिए मैहर नगर के डबल लाकर पहुच रहे हैं। लेकिन खाद की कमी के चलते उनको खाद नहीं मिल पा रही है। पुरुष ही नहीं महिला किसानों को भी खाद के लिए लाइन लगाना पड़ता है। मगर खाद मिल ही जाएगी इस बात की कोई गारंटी नहीं है। लंबी लाइनों में खड़े किसानों के चेहरे में सिर्फ निराशा ही देखने को मिल रही है।

    अजमाइन से आए किसान पुरुषोत्तम दास पटेल ने बताया कि खाद की पर्ची वितरण में बहुत गड़बड़ी की जा रही है, जो लोग पहले आए हैं वह लाईन में लगे हैं और काउंटर पर अपने चाहेतों को पर्ची बना कर दी जा रही है। लटा गांव निवासी नरेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि वह सुबह 9 बजे से पांच बोरी डीएपी खाद के लिए लाइन में लगे हैं। किसानों ने बताएया इस बरसात में किसानों को दिनभर लाइन में खड़ा रहना पड़ता है जहां महिलाओं के लिए सुलभ शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं है।



    बताया जा रहा है कि मैहर के ब्रिज पुल के नीचे डबल लाकर कटिया कला सोसाइटी मे किसान सुबह से शाम तक खाद के लिए लाइन मे खड़ा दिखाई पड रहा है। जिसे खाद न मिलने के चलते कुछ किसानों को बैरंग वापस लौटना पड़ता है। किसानो ने राजनैतिक दल के जरिये अफसरो से समितियों मे खाद की किल्लत दूर किए जाने की माँग उठाई है।



    मैहर एसडीएम विकास सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की सभी सोसाइटी में खाद पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। किसानों को आराम से खाद उपलब्ध हो रही है। मैहर नगर सोसाइटी में जगह कम होने की वजह से किसानों को खाद मिलने में थोड़ी समय लग रहा है।

  • Maihar News :डायरिया प्रभावित क्षेत्र के लोगों को क्लोरीनेटेड वाटर टैंकर का पानी पीने की एडवायजरी

    Maihar News :मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने सोमवार को मैहर जिले के डायरिया प्रभावित ग्रामों का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की और पेयजल के लिए साफ, स्वच्छ क्लोरीनेटेड वाटर टैंकर के पानी का ही उपयोग करने की अपील की है। मैहर कलेक्टर द्वारा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से डायरिया फैलने के कारणों और रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों तथा गतिविधियों का विस्तृत प्रतिवेदन भी मांगा है।

    कलेक्टर मैहर को प्रस्तुत प्रतिवेदन में सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी ने प्रभावित ग्रामों के नागरिकों से स्थानीय प्रशासन द्वारा भेजे जा रहे वाटर टैंकरों के क्लोरीनेटेड जल को ही पीने के उपयोग में लेने की सलाह दी है। उल्लेखनीय है कि मैहर जिले के एक ही सेक्टर बदेरा क्षेत्र में गांवों में उल्टी-दस्त की बीमारी के प्रकरण मिले है। सीएमएचओ ने बताया कि प्रभावित ग्रामों में नल जल योजना के अंतर्गत पाइप से पानी की सप्लाई दी जा रही है। बरसात का पानी पाइपलाइन में मिल जाने से इस पानी में वैक्टीरियल ग्रोथ सैम्पल की टेस्टिंग में पाई गई है।



    इसलिए जब तक पाइप लाइन और टंकी की सफाई नहीं हो जाती तब तक इसे पेयजल के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाये। इस दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा वाटर टैंकर से भेजे जा रहे क्लोरीनेटेड जल को ही पेयजल के रूप में इस्तेमाल करे। उन्होंने बताया कि हैण्डपम्प और कुंओं तथा प्राइवेट बोर के पानी का भी सैंपल लिया गया है और प्रभावित गांवों के सभी जल स्त्रोतों का शुद्धिकरण ब्लीचिंग पावडर से किया गया है। वर्तमान में सभी प्रभावित गांवों एवं जिले के सभी ग्रामों के कुयें के जल का शुद्धिकरण और पीएचई विभाग द्वारा हैण्डपम्पों का जल शुद्धिकरण कर दिया गया है।



    लेकिन दूसरी जांच सैम्पल की रिपोर्ट नार्मल आने तक इन जल स्त्रोतों के जल का उपयोग पेयजल के रूप में नहीं किया जाना चाहिए। सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी ने अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल मैहर के हवाले से डायरिया से डेल्हा की दो व्यक्तियों की मृत्यु के बारे में भी स्पष्टीकरण दिया है।
    इसके अनुसार संतोष कोरी को 27 जुलाई को सिविल अस्पताल में भर्ती कर प्रोटोकाल के आधार पर उल्टीदस्त का इलाज मैहर में किया गया। इलाज के दौरान हालत में सुधार भी हो रहा था। कुछ समय बाद परिजनों के बताने पर मरीज को सीने में दर्द की शिकायत के कारण संक्षिप्त इलाज के बाद मरीज की संभावित ह्दय रोग की समस्या के आगे जांच और उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से सतना जिला अस्पताल भेजा गया। सतना में भी सुधार नहीं होने पर मेडीकल कालेज रीवा रेफर किया जिसकी रीवा जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई।



    दूसरे डेल्हा के मरीज लक्ष्मण केवट उम्र 75 वर्ष को 27 जुलाई को ही सिविल अस्पताल मैहर में भर्ती कर प्रोटोकाल अनुसार उपचार किया गया। इलाज से सुधार भी हुआ। रात्रि में मरीज को सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने से संभावित दिल की बीमारी की जांच उपचार हेतु जिला अस्पताल सतना रेफर किया गया। इसके लिए एम्बुलेंस 108 बुलाई गई। तब तक मरीज के परिजन मरीज को अपने वाहन से लेकर बिना बताये घर लौट गये। इस दौरान रास्ते में मरीज लक्ष्मण केवट की मृत्यु हो गई।

  • मैहर में बरसी असमानी आफत, कही मरी 45 बकरियां तो कही घायल हुआ दुकानदार

    Maihar News : सतना टाइम्स,मैहर।।  मध्यप्रदेश में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है जिसके तहत आज मैहर ओर सतना जिले में सुबह से ही जोरदार बारिश देखने को मिली वही कई इलाको में जलभराव जैसी स्थिति भी उतपन्न हुई।

    मैहर में बरसी असमानी आफत, कही मरी 45 बकरियां तो कही घायल हुआ दुकानदार
    Photo credit by social Media

    मैहर जिले(maihar district) में आज बारिश के साथ साथ आसमानी आफत बरसी हैं दरअसल दोपहर करीब 1 बजे मैहर जिले के देहात थानां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करुआ में आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से 45 बकरियों की मौत हो गयी वही चरवाहा गंभीर रुप से घायल हो गया जिसको ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिये सिविल अस्पताल मैहर ले जाया गया जहाँ पर उपचार जारी है।



    जानकारी के मुताबिक ग्राम करुआ निवासी राजबल यादव अपनी बकरियों चराने गया हुआ था इसी दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी जिस वजह से चरवाहा यादव अपनी बकरियों को लेकर पेड़ के नीचे पनाह ले रहा था तभी यह घटना हुई।वही दूसरा मामला अमरपाटन से निकल कर सामने आया जहा ग्राम पर्सवाही में एक दुकानदार बारिश को देखते हुए दुकान के बाहर खड़ा हुआ था तभी अचानक से आकाशिय बिजली गिरी जिससे वह घायल हो गया आनन फानन में परिजन सिविल अस्पताल अमरपाटन लेकर पहुचे जहा घायल दुकानदार का उपचार जारी है।

  • Maihar News :पार्सल के बहाने शराब की होम डिलीवरी का अनोखा तरीका देख हैरान रह गयी पुलिस, पार्सल बैग में छिपाई 54 लीटर शराब जब्त

    मैहर, मध्यप्रदेश(Maihar Madhyapradesh)।। मध्य प्रदेश के मैहर जिले से शराब तस्करी का एक नया कारनामा सामने आया है। यहां डिलेवरी बॉय (dilivery boy) अवैध शराब (wine) की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए हैं। मीसो कम्पनी(meso company) के कथित डिलेवरी बॉय को पकड़ कर पुलिस ने खुलासा किया। पूरा मामला अमरपाटन थाना (amarpatan police station) क्षेत्र का है। जहां दो युवकों के कब्जे से करीब 30 हजार रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद की गई है।

    पार्सल के बहाने शराब की होम डिलीवरी का अनोखा तरीका देख हैरान रह गयी पुलिस, पार्सल बैग में छिपाई 54 लीटर शराब जब्त

    आरोपी की पहचान 18 वर्षीय सत्यम पटेल पिता राजेश पटेल निवासी कंचनपुर थाना नादान देहात और 18 वर्षीय आयुष स्वीपर पिता रविंद्र कुमार स्वीपर निवासी वार्ड नंबर 5 अमरपाटन जिला मैहर हैं।पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों युवक कथित मीसो कंपनी में डिलीवरी का काम करते थे।

    पार्सल के बहाने शराब की होम डिलीवरी का अनोखा तरीका देख हैरान रह गयी पुलिस, पार्सल बैग में छिपाई 54 लीटर शराब जब्त

    जिनका उपयोग कर तस्कर अनूप पटेल शराब इधर-उधर ले जाया करता था। बीते दिनों जानकारी मिली थी कि वह बाइक से अवैध शराब लेकर जाने वाला है। जिसके आधार पर पुलिस ने ग्राम बर्रेह रामपुर बघेलान(rampur baghelan) रोड पर नहर के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान एक तस्कर भाग निकला जबकि उसके लिए काम करने वाले दोनों युवक शराब के साथ पकड़ लिए गए।

    पार्सल के बहाने शराब की होम डिलीवरी का अनोखा तरीका देख हैरान रह गयी पुलिस, पार्सल बैग में छिपाई 54 लीटर शराब जब्त

    अमरपाटन थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि कुछ युवक डिलेवरी बॉय वाले बैग के साथ शराब की तस्करी कर रहे हैं। इन्फॉर्मर की जानकारी के आधार पर पुलिस ने बर्रेह गांव के पास से एक मोटरसाइकिल को पकड़ा गया। इसमें दो युवक सवार थे। जिनके कब्जे से 54 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है। आरोपियों पर अपराध क्रमांक 320/ 2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

Back to top button