मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

MP में खप रही यूपी की धान,स्थानीय प्रशासन बेसुध ,प्रमुख सचिव नागरिक आपूर्ति का आदेश बेअसर


सिंगरौली।।प्रमुख सचिव नागरिक आपूर्ति का आदेश सिंगरौली जिले के खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी एवं चितरंगी क्षेत्र का खण्ड स्तरीय अमला बेसुध है। कागजों में यूपी सीमा पर तीन चेक पोस्ट बनाकर खानापूर्ति कर दी गयी है। जहां धड़ल्ले से शाम ढलते ही धान खपा दी जा रही है।गौरतलब हो कि जिले में 28 नवम्बर से समर्थन मूल्य के तहत धान का उपार्जन किया जा रहा है। इस वर्ष 2022-23 में बारिश पर्याप्त न होने पर धान की उपज के साथ-साथ खरीफ फसलों का पैदावार काफी कम हुआ है।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। धान खरीदी शुरू होते ही चितरंगी क्षेत्र के सीमावर्ती यूपी के रावर्ट्सगंज, मिर्जापुर, घोरावल सहित आस-पास के इलाकों की धानें सीमापार कर टै्रक्टर व पिकअप वाहनों से खपाई जा रही हैं। यह खेल कई दिनों से चल रहा है। स्थानीय खण्ड स्तरीय अमला कागजों में तीन स्थानों पर चेक पोस्ट बनाकर खानापूर्ति कर दिया है। इस तरह के आरोप कई किसानों ने लगाया है। जबकि चितरंगी क्षेत्र के बगदरा सहित कई इलाकों में आधा दर्जन से अधिक यूपी सीमा पर चेक पोस्ट बनाये जाने की मांग की जा रही थी और पिछले साल खरीफ फसल धान उपार्जन के दौरान तत्कालीन एसडीएम ने बनाया भी था। किन्तु इस बार चेक पोस्ट ज्यादा संख्या में न बनाये जाने और जहां बनाये भी गये हैं.

यह भी पढ़े – पुलिस कर्मी से मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार,जाम खुलवाने पहुंचे पुलिस कर्मी के साथ आरोपियों ने की की मारपीट

वहां तैनात कर्मचारी ड्यूटी से नदारत हैं। जिसके चलते धड़ल्ले से यूपी की धान शाम ढलते ही एमपी के चितरंगी इलाके में पहुंच जा रही है। इसकी जानकारी करीब-करीब चेक पोस्ट प्रभारियों को भी है लेकिन ड्यूटी में तैनात कर्मचारी चेक पोस्ट जाना उचित नहीं समझते। सूत्र तो यहां तक बता रहे हैं कि यूपी की धान एमपी में खपाने की छूट मिली हुई है। इसीलिए चेकपोस्ट पर कर्मचारी ड्यूटी नहीं बजा रहे हैं। जबकि प्रमुख सचिव नागरिक आपूर्ति ने स्पष्ट निर्देशित किया था कि धान खरीदी शुरू होने के पूर्व सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट बना दिया जाय ताकि दूसरे प्रांत की धान समितियों में न पहुंचे। उक्त निर्देश के बावजूद चेक पोस्ट बनाने के नाम पर महज खानापूर्ति की जाकर अवैध व्यवसाय करने वाले कथित कारोबारियों को छूट दे दी गयी है। फिलहाल चितरंगी ब्लाक के यूपी सीमा पर चेक पोस्ट न बनाये जाने से धान धड़ल्ले के साथ एमपी में पहुंच रही है। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन पर भी तरह-तरह के सवाल खड़े किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़े – Satna News : जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुँचा सांड,मचा हड़कंप,सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

ड्यूटी नहीं बजा रहे चेक पोस्ट कर्मचारी
धान यूपी से न आये इसके लिए एसडीएम चितरंगी ने तीन अलग-अलग स्थानों पर चेक पोस्ट बनाया है और उसके लिए कर्मचारी की ड्यूटी भी लगायी गयी है। लेकिन हैरान करने वाली बात है कि जहां पर चेक पोस्ट बनाया गया है और कर्मचारियों की तैनाती की गयी है दूर-दूर तक कर्मचारी नजर नहीं आते हैं। बगदरा पुलिस चौकी क्षेत्र के बिसही घाट पर भी कहने के लिए चेक पोस्ट बनाया गया है और पुलिस की भी तैनाती की गयी है ताकि यूपी से धान लेकर आने वाले लोगों में खौफ पैदा हो। सूत्र यहां तक बता रहे हैं कि चेक पोस्ट महज कागजों में बनकर सीमित हो गया है। जिन पुलिस कर्मी की नियुक्ति की गयी है वे दूर-दूर तक नजर नहीं आते। हालांकि यह रास्ता अगुढ़ है। इस रास्ते से आना-जाना भी संभव नहीं है फिर भी बिसही घाट में चेक पोस्ट बनाया गया है यह बात लोगों के गले से नहीं उतर रही है।

जहां जरूरत थी वहां चेक पोस्ट नहीं बनाया
जानकारी के अनुसार बगदरा क्षेत्र के सीमावर्ती बैरिहा, बसाही, झगरहिया, बछनार, कोल्डिहा के यूपी बार्डर पर चेक पोस्ट बनाये जाने पर स्थानीय लोगों ने बल दिया था और यहां ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की तैनाती भी किये जाने की मांग की गयी थी। लेकिन यहां पर चेक पोस्ट नहीं बनाया गया। जबकि इस ओर स्थानीय प्रशासन का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया था। फिर भी स्थिति जस की तस है और आरोप है कि इस बार प्रशासन यूपी की धान एमपी में खपाने से रोकने के लिए सख्त कदम नहीं उठाया है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button