पुलिस कर्मी से मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार,जाम खुलवाने पहुंचे पुलिस कर्मी के साथ आरोपियों ने की की मारपीट

सिंगरौली ।। ड्यूटी के दौरान जाम खुलवाने को लेकर हुए विवाद में ट्रक चालकों द्वारा पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया गया था। इस मामले में आरोपी ट्रक चालकों के विरुद्ध धारा 283, 341, 353, 332, 333, 34 भादवि का मामला दर्ज किया गया था।

इस घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी शोएब को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। वही मारपीट का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर था, जिसे कल रात मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि बीते 27 सितंबर की देर शाम सिंगरौली जयंत मार्ग पर लगे भारी जाम को खुलवाने के लिए मोरवा पुलिस पहुंची थी। जहां जाम खुलवाने के दौरान सहायक उपनिरीक्षक अरविंद चतुर्वेदी से ट्रक चालकों ने मारपीट की थी। इस घटना में सहायक उपनिरीक्षक को काफी चोटें आई थी।
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद दोनों ही आरोपी फरार चल रहे थे। जिनमें एक की गिरफ्तारी पूर्व कर ली गई थी। वहीं दूसरे मुख्य फरार आरोपी को पकडऩे के लिए एसडीओपी राजीव पाठक के निगरानी में मोरवा निरीक्षक यूपी सिंह द्वारा उपनिरीक्षक सीके सिंहए प्रधान आरक्षक प्रवीण करचुलीए प्रवीण सिंह एवं अनिल नावेद की टीम गठित की थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को कल देर रात सफलता हाथ लगी। आरोपी शब्बीर अंसारी पिता मोहम्मद हाशिम अंसारी निवासी गुटरीपाड़ा थाना कटघोरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे आज पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।