Haryana news

  • Haryana Election 2024 : बीजेपी आलाकमान सख्त, बृजभूषण को मुँह बंद रखने की दी हिदायत

    Haryana Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव सर पर है जिसका असर साफ रूप से हरियाणा की राजनीति में देखने को मिल रहा है. राजनैतिक पार्टियां एक के बाद एक अपने-अपने दाव पेंच खेल रही हैं. हाल ही में महिला पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट भी मिल गई.

    इसके बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण चरण सिंह ने बयान देते हुए विनेश फोगाट और कांग्रेस पार्टी पर भीषण आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि दोनों खिलाड़ियों को मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.

    बृजभूषण चरण सिंह के इस बयान के बाद सोशल मीडिया में काफी बवाल मच गया था. इसके बाद बीजेपी आलाकमान ने बृजभूषण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए उन्हें विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया पर किसी भी प्रकार का कोई बयान ने देने सख्त आदेश दिया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी का वोट बैंक प्रभावित न हो इसलिए पार्टी ने बृजभूषण चरण सिंह को यह हिदायत दी है.

  • हरियाणा पर कम पानी न देने के आरोप लगाते हुए दिल्ली की जलमंत्री आतिशी अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर बैठी

    नई दिल्ली।।देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों पानी के संकट से जूझ रही है, लोगों को लंबी लाइन लगाने पर भी पानी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में दिल्ली की राज्य सरकार आम आदमी पार्टी के ऊपर जमकर सवाल उठाए जा रहे हैं. विपक्ष की तरफ से दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं.

    हरियाणा पर कम पानी न देने के आरोप लगाते हुए दिल्ली की जलमंत्री आतिशी अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर बैठी

    इन्हीं आरोपों और सवालों के बीच दिल्ली की जल मंत्री अतिशी ने अनिश्चितकाल भूख हड़ताल शुरू कर दी है. राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर जल मंत्री आतिशी ने इस भूख हड़ताल की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जल मंत्री होने के नाते राष्ट्रीय राजधानी को पानी दिलाने के लिए मैंने हर संभव प्रयास किया है, लेकिन अब अनिश्चितकाल भूख हड़ताल के सिवाय मेरे पास और कोई विकल्प नहीं बचा, बता दे उन्होंने पहले ही कहा था कि अगर हरियाणा ने पानी नहीं छोड़ा तो वह अनिश्चितकाल अनशन पर बैठ जाएगी.



    हरियाणा पर पानी कम देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने ने यह अनिश्चितकाल अनशन शुरू किया है. इस हड़ताल में उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें.

Back to top button