Satna :एकेएस विश्वविद्यालय के तीन छात्रों का वंडर सीमेंट में चयन। अच्छे पैकेज और विकास के अवसरों के साथ छात्र करेंगे जॉब

सतना।। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के तीन छात्रों का चयन वंडर सीमेंट कंपनी राजस्थान में किया गया है । बी.टेक.माइनिंग के दो और बी.टेक. सीमेंट के एक छात्र का चयन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के माध्यम से आयोजित हुए केंपस ड्राइव के दौरान किया गया । ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर बालेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के तीनों छात्रों आयुष रावत, रत्नेश सिंह ,रुपेश बनर्जी का चयन रिटेन टेस्ट,ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के बाद एचआर मैनेजर ने ऑफर लेटर सौंपा।

इन तीनों छात्रों का चयन ग्रेजुएट ट्रेनी इंजीनियर के पद पर किया गया है। तीनों छात्रों ने अपने चयन का श्रेय एकेएस विश्वविद्यालय की पठन पाठन प्रणाली और अपने शिक्षकों के योग्य मार्गदर्शन और मां पिता के आशीर्वाद को दिया है ।ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग ने तीनों छात्रों के वंडर सीमेंट में चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की हैं। उनके कार्य का स्थान राजस्थान होगा।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक