Satna News : सतना पुलिस ने क्षेत्र मे सट्टा खिलाने वाले सटोरियों के अड्डे पर दबिश देकर आरोपियो के विरुद्ध की ताबडतोड कार्यवाही

सतना(SATNA)।। मामला है सतना जिले का जहा दिनांक 02.02.2023 को थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश दी जाकर निम्नलिखित 03 आरोपियो के विरुद्ध पृथक पृथक सट्टा एक्ट की कार्यवाही की जाकर आरोपियो के कब्जे से नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त की गई है।


आरोपियो का विवरण-
1.मुन्ना सिंह चौहान पिता रामानन्द सिंह चौहान उम्र 45 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर गली न0 6 थाना सिटी कोतवाली सतना
2.पवन यादव पिता मोहन यादव उम्र 39 वर्ष निवासी जवाहर नगर गली न0 4 थान सिटी कोतवाली सतना
3.कवि लोधी पिता स्व0 रामजी लोधी उम्र 32 वर्ष निवासी आजाद चौक गली न0 4 थाना सिटी कोतवाली सतना

यह भी पढ़े – Satna News : क्लास रूम में “पतली कमरिया मोरी हाय हाय” अश्लील गाने के साथ शिक्षिका व छात्राओं ने लगाए जमकर ठुमके,Video वायरल

इसी प्रकार दिनांक 03.02.2023 को थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश दी जाकर निम्नलिखित 10 आरोपियो के विरुद्ध पृथक पृथक 10 प्रकरण सट्टा एक्ट के तहत तैयार किए जाकर आरोपियो के कब्जे से नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त की गई है-
आरोपियो का विवरण-
1.नीलू साकेत पिता छेदीलाल साकेत उम्र 30 वर्ष निवासी रामना टोला थाना सिटी कोतवाली सतना
2.अमर खटिक पिता संतोष खटिक उम्र 25 वर्ष निवासी झूलेलाल मंदिर के पास थाना सिटी कोतवाली सतना
3.अंकुर बेलदार पिता रमेश बेलदार उम्र 26 वर्ष नि0 बजरहा टोला थाना सिटी कोतवाली सतना
4.सुमित गाजरानी पिता दिलीप गाजरानी उम्र 25 वर्ष निवासी रामना टोला वार्ड क्रमांक 36 थाना सिटी कोतवाली सतना
5.रजनीश चौधरी पिता रामनाथ साकेत उम्र 21 वर्ष निवासी रामना टोला थाना सिटी कोतवाली सतना
6.वीरेन्द्र जाटव पिता स्व0 अच्छेलाल जाटव उम्र 35 वर्ष निवासी बजरहा टोला थाना सिटी कोतवाली सतना
7.शेख पीरू पिता शेख मुख्ताख उम्र 36 वर्ष निवासी गढिया टोला थाना सिविल लाईन सतना

  1. प्रमोद गुप्ता उर्फ मुन्ना पिता स्व0 केदार प्रसाद गुप्ता उम्र 58 वर्ष निवासी टिकुरिया टोला थाना कोलगवाँ सतना
    9.रमेश बाघवानी पिता बिहारी लाल बाघवानी उम्र 70 वर्ष निवासी कामता टोला डालीबाबा सतना
    10.विनोद गुप्ता पिता राजेश गुप्ता उम्र 40 वर्ष नि0 लखन चौराहा थाना कोलगवाँ सतना
    उक्त सभी आरोपियो के विरुद्ध एवं सट्टा खेलने वालों के विरुद्ध 22 व्यक्तियो के विरुद्ध धारा 151 जा.फौ. के तहत गिरफ्तार कर पेश एसडीएम कोर्ट सतना किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here