मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
Satna : कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर पीएम फसल बीमा योजना के रथ को किया रवाना

सतना ।।कलेक्टर अनुराग वर्मा ने गुरुवार को उप संचालक कृषि कार्यालय सतना के प्रागंण से एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया भोपाल द्वारा प्रधानममंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिये प्रदाय किये गये रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस रथ को जिले के सभी विकासखंडों के विभिन्न ग्रामों में भेजकर लोंगो के बीच प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। प्रचार-प्रसार रथ के माध्यम से जिले के कृषक फसल बीमा योजना के प्रति जागरुक होंगे और योजना से जुड़कर लाभ ले सकेंगे। इस मौके उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास केसी अहिरवार, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया के जिला प्रतिनिधि एवं कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।