रेत व पत्थर का अवैध परिवहन करते तीन टै्रक्टर वाहन धराये ,खनिज अमले की कार्रवाई जारी, कारोबारियों में मचा हड़कम्प

सिंगरौली।। जिले में अवैध रूप से गौण खनिज का उत्खनन कर परिवहन करने वाले कारोबारियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से कलेक्टर अरूण कुमार परमार के निर्देश पर खनिज अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक कपिल मुनि शुक्ला एवं सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों से तीन टै्रक्टर वाहन जप्त करते हुए कार्रवाई किया है।
खनिज कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक खनिज अधिकारी एके राय के निर्देश पर खनिज निरीक्षक एवं सर्वेयर के साथ सुरक्षा बल के द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन के रोकथाम के लिए जांच एवं छापामार कार्रवाई की गयी।

कार्रवाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर कुल तीन टै्रक्टर वाहन क्र. यूपी 64 जेड 9403, यूपी 64 एए 5368 व एक टै्रक्टर बिना नंबर का जप्त करते हुए मोरवा थाना में सुरक्षार्थ खड़ा कराया जाकर वाहन चालक व मालिक के विरूद्ध गौण खनिज अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गयी है।