Satna News : AKS विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट संकाय के फैकल्टीज ने लिखी पुस्तक
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230701-WA0036-780x470.jpg)
सतना।।एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के मैनेजमेंट संकाय में कार्यरत फैकेल्टी श्री कृष्ण कुमार मिश्रा और डॉक्टर चंदन सिंह ने ऑर्गेनाइजेशन पर एक पुस्तक लिखी है ।इस पुस्तक में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हमारे जीवन का मार्ग निर्धारित करने में संगठन एक मुख्य शक्ति होता है ।मानव कोई भी कार्य बिना संगठनों के नहीं कर सकता है।
![AKS विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट संकाय के फैकल्टीज ने लिखी पुस्तक](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230701-WA0036-300x200.jpg)
संगठन सहकारी प्रयासों का एक ढंग है ।मनुष्य के लक्ष्यों की प्राप्ति का आधार संगठन ही है ।इस पुस्तक की विषय वस्तु पर बात करते हुए उन्होंने बताया की पुस्तक में संगठन के आकार, नियंत्रण का विस्तार, संगठन के उद्देश्य,प्रबंध की विशेषताएं मुख्य दीर्घकालिक उद्देश्य,वातावरण, प्रयोग की जाने वाली तकनीक और कार्य की प्रकृति पर चर्चा की है ।
इसे भी पढ़े – Satna News :विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी संबंधी राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
इसी के साथ उन्होंने संगठन संरचना के प्रारूप बताते हुए बताया कि इनमें रेखा संगठन ,रेखा एवं स्टाफ संगठन ,क्रियात्मक संगठन और समिति संगठन पर बेहतर और विस्तृत जानकारी तथ्यात्मक रूप से दी है ।जो विषय वस्तु पुस्तक में शामिल की गई है उससे एकेडमिक्स और व्यवसाय क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को काफी मदद प्राप्त होगी ।उनके पुस्तक के प्रकाशन पर मैनेजमेंट संकाय के विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट डीन डॉ कौशिक मुखर्जी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक