Sidhi News : सीधी में पिता की डांट से नाराज किशोरी पहुंची महाराष्ट्र, तीन हजार किमी दूर से पुलिस ढूंढ लाई
Satna News : सीधी घर से नाराज होकर किशोरी महाराष्ट्र पहुंच गई। घर के स्वजन नाते रिश्तेदारी में कहीं पता नहीं चला। ऐसे में वह परेशान होकर जमोड़ी थाना पुलिस पहुंच गए और अपनी फरियाद सुनाई। पुलिस ने तत्काल इन्हें ढूंढने में जुट गई। जिसका नतीजा रहा कि 3000 किलोमीटर जाकर उन्हें ढूंढ लाई और स्वजन को सौंप दिया। यह कारवाई पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन और अंजुलता पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा टीम ने किया।
थाना जमोड़ी में एक स्वजन ने माह जनवरी में शिकायत की कि उनकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है रिश्तेदारी नातेदारी में पता करने पर उसकी कहीं कोई सूचना नहीं मिल रही है। मामला गंभीर होने के कारण थाना प्रभारी जनवरी ने तुरंत मामला पंजीबद्ध किया एवं किशोरी के पता तलाश में जुट गई। जांच के दौरान पता चला कि किशोरी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जमोड़ी ने स्वयं के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया एवं महाराष्ट्र रवाना हुए एवं किशोरी को दस्तयाब कर थाना लाए जिसे वैधानिक कार्रवाई उपरांत के पश्चात स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। कार्रवाई में थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा, प्रधान आरक्षक महाराणा प्रताप सिंह आरक्षक, सतीश तिवारी महिला आरक्षक कृति त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा है।