Satna News : सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं सतना SP धर्मवीर सिंह ने युवा कलाकारों को किया गया सम्मानित

चित्रकूट, ।। नयागांव चित्रकूट जिला सतना मध्य प्रदेश नवनिर्मित पुलिस थाना चित्रकूट का उद्घाटन रामनवमी के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कर कमलों द्वारा किया गया था । नवनिर्मित थाना भवन की साज सज्जा में मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध जनजाति लोक कला गोंड पेंटिंग से दीवाल की सजावट तथा उद्घाटन के उपलक्ष पर भव्य रंगोली से थाने को सजाया गया था। यह कार्य शोधार्थी मन्तोष यादव जग्दगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट, के

दिशा निर्देशन में ललित कला विभाग महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। इनके द्वारा निर्मित चित्रों को देखकर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भी सराहना की गई । तदोपरांत रविवार को सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा सभी कलाकारों को इनकी कार्यकुशलता हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि आपकी लगन व मेहनत सदैव आपको आगे बढ़ाती रहेगी। इस मौके पर सतना पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिस प्रकार शहीद चंद्रशेखर आजाद के दृढ़ विश्वास , कर्मठता एवं समर्पण की भावना ने देश को आजाद करा दीया। ठीक उसी प्रकार आप का अपना आत्मविश्वास आप सभी को बड़ी से बड़ी ऊंचाई सहजता से दिलाएगा। सतना आर आई सत्य प्रकाश मिश्रा, चित्रकूट थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी एवं अन्य लोगों ने सभी कलाकारों को बधाई दी। सम्मानित कलाकारों में अंजली सिंह, नेहा मिश्रा, प्रज्ञा, मुकेश, पुष्पेंद्र कुमार, तरुण मौर्य, विकास सोनी, मणि मिश्रा, स्वाति झा, आशीष, शिवानी, रोशनी, प्रियंका, तृषा, आयुषी लवलीन भार्गव आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here