चित्रकूटमध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

MP : बेताज बादशाह रहे दस्यु सम्राट ददुआ डकैत का राइट हैंड राधे हुआ जेल से रिहा

सतना।।तीन दशक से अधिक वक्त तक पाठा के बेताज बादशाह रहे दस्यु सम्राट शिवकुमार कुर्मी उर्फ ददुआ का राइट हैंड राधे जेल से बाहर आ गया। वह 15 वर्ष पहले सतना पुलिस की गिरफ्त में आया था। डकैत तब से यूपी-एमपी की अलग-अलग जेलों में सजा काटता रहा है। बंदूक की नोक और अपने एक इशारे पर सफेदपोशों को सांसद, विधायक और जिला ,जनपद परिषदों का सदस्य बनवा देने का माद्दा रखने वाले दुर्दांत डकैत रहे ददुआ का राइट हैंड राधे सोमवार को जेल की सलाखों से बाहर आ गया। यूपी के रंगौली जिला कारागार से सोमवार की शाम रिहा किया। राधे 14 वर्ष 11 महीने तक जेल में रहा। ददुआ गिरोह में नंबर 2 की पोजीशन रखने वाला राधे कर्वी के सपहा गांव का मूल निवासी है। उसकी रिहाई के वक्त उसके गांव और परिवार के लोग उसे लेने पहुंचे थे।

बता दें कि यूपी-एमपी के तराई क्षेत्र में तीन दशक से अधिक समय तक दुर्दांत डकैत ददुआ ने आतंक की बादशाहत का अपना साम्राज्य बनाए रखा। ददुआ तक पुलिस कभी उसके जीते जी नही पहुंच पाई। उसकी एक तस्वीर के अलावा किसी के पास उसकी दूसरी फोटो तक कभी नहीं रही। तमाम सफेदपोशों के संरक्षण में रहने वाले ददुआ का सियासत में भी खासा प्रभाव था। तराई में बैलेट पर बुलेट भारी थी और जीत उसके ही कदम चूमती थी। जिसे ददुआ का साथ मिलता था। लेकिन आतंक का यह साम्राज्य यूपी एसटीएफ ने वर्ष 2007 में खत्म कर दिया। जुलाई के महीने में एसटीएफ ने मानिकपुर क्षेत्र के झलमल जंगल मे हुए एक इनकाउंटर में साढ़े 5 लाख के इनामी डकैत ददुआ को मार गिराया। ददुआ की मौत का बदला लेते हुए एक और खूंखार डकैत डॉ अंबिका पटेल उर्फ ठोकिया ने यूपी एसटीएफ के 6 जवानों समेत 7 लोगों की हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़े – MP : दर्जन भर गांवों में दलहनी एवं सब्जी फसलों पर पाला का प्रकोप

ददुआ की मौत के बाद उसकी गैंग की कमान उसके राइट हैंड रहे राधे कुर्मी के हाथ आई थी। उसके पास अत्याधुनिक हथियार तो थे लेकिन सरदार की मौत से गिरोह का मनोबल कमजोर पड़ गया था।एसटीएफ के निशाने पर राधे भी था। लेकिन इससे पहले कि यूपी एसटीएफ राधे तक पहुंचती राधे सतना पुलिस की पकड़ में आ गया। उस वक्त ये खबरें सुर्खियों में थी कि राधे ने एक नेता की मदद से सरेंडर किया है। लेकिन सतना पुलिस ने तब प्रेस नोट जारी कर यह दावा किया था कि अत्याधुनिक हथियारों से लैस इनामी डकैत राधे कुर्मी को सतना पुलिस ने सभापुर थाना क्षेत्र के जंगल से पकड़ा है। जिस वक्त राधे को पकड़ा गया वह नमकीन बिस्कुट खा रहा था।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button