देशराष्ट्रीयहिंदी न्यूज

Nita Ambani के पास है दुनिया का सबसे महंगा Phone, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

Most Expensive Phone : भारत में रईसों की लिस्ट में मुकेश अंबानी से आगे हैं, मुकेश अंबानी एक बिजनेस टाईकून हैं और देश भर में उनके तमाम बिजनेस हैं. आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के पास दुनिया की तमाम सुख-सुविधाएं हैं. इनमें लग्जरी कारें, प्राइवेट जेट और महंगा घर शामिल है. मुकेश अंबानी की तरह ही उनकी वाइफ नीता अंबानी भी लग्जरी आइटम्स की शौक़ीन हैं और उनके लग्जरी कलेक्शन में भी कारें, घर और जेट प्लेन्स जैसी चीजें शामिल हैं, हालांकि इन चीजों में एक स्मार्टफोन भी है जो काफी महंगा है. अगर आपको लगता है कि नीता अंबानी के स्मार्टफोन की कीमत ज्यादा से ज्यादा 2 से 5 लाख रुपये है तो आप गलत है क्योंकि उनके फोन की कीमत आपकी सोंच से काफी ज्यादा है. अगर आपको इस बारे में कोई अंदाजा नहीं है तो आज हम आपको विस्तार से इस बारे में बताने जा रहे हैं.

Photo by social media

दरअसल हम जिस जिस फ़ोन के बारे में बताने जा रहे हैं वो दुनिया का सबसे महंगा फोन है जिसे खरीदना आम आदमी के बस के बाहर है, यहां तक कि कई करोड़पति भी इसे खरीदने में असमर्थ होंगे. हम आज आपको इस सबसे महंगे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया के सभी फोन्स में सबसे महंगा है. इतना ही नहीं आज हम आपको दुनिया के 5 सबसे महंगे फोन्स के बारे में भी बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत में आप कई हवाई जहाज खरीद सकते हैं.

इसे भी पढ़े – सामंथा रुथ प्रभु का 10वीं का रिपोर्ट कार्ड वायरल, मार्क्स देख लोग हुए हैरान..

ये हैं दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन्स

Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond (फाल्कन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड)
Stuart Hughes iPhone 4s Elite Gold (स्टुअर्ट ह्यूजेस आईफोन 4 एस एलीट गोल्ड)
Stuart Hughes iPhone 4 Diamond Rose Edition (स्टुअर्ट ह्यूजेस आईफोन 4 डायमंड रोज एडिशन)
Goldstriker iPhone 3GS Supreme (गोल्डस्ट्राइकर आईफोन 3जीएस सुप्रीम)
iPhone 3G Kings Button (आईफोन 3जी किंग्स बटन)

इसे भी पढ़े – Viral हुआ 83 साल पुराना बिलजी का बिल, महीने भर इस्तेमाल करने पर आता था इतना कम बिल,आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान..

Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond : ये दुनिया का सबसे महंगा फोन है और ये इतना महंगा इसलिए भी है क्योंकि इसमें एक पिंक कलर का डायमंड लगाया गया है जो कीमती है. अगर बात की जाए इस फोन की कीमत की तो इसे खरीदने के लिए 48.5 मिलियन डॉलर (करीब 395 करोड़ रुपये) की रकम चुकानी पड़ती है और तब जाकर कोई इसे खरीद सकता है. ये फोन असल में कस्टमाइज्ड वर्जन है जिसे Falcon Supernova ने iPhone 6 को लेकर तैयार किया है. ये वही आईफोन 6 है जिसे 2004 में उतारा गया था और ये काफी लोकप्रिय रहा था. इसे तैयार करने में आईफोन 6 में 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही साथ फोन के रियर पैनल में एक बड़ा पिंक कलर का हीरा जोड़ा गया है जो इस फोन को एक कीमती डिवाइस बना देता है.

सतना टाइम्स एप डाऊनलोड करने के लिए क्लिक करे

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button