Maihar स्टेशन की बदलेगी सूरतः यात्री सुविधाओं पर खर्च होंगे 20 करोड़
सतना।। मैहर रेलवे स्टेशन (maihar railway station) की तस्वीर जल्द बदलने वाली है। इसके लिए रेलवे द्वारा अमृत भारत योजना के तहत मैहर स्टेशन का री-डेवलपमेंट किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने 20 करोड़ के टेंडर हो चुके हैं। जल्द ही स्टेशन में निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इस निर्माण कार्य पूरा होने के बाद रेल यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी। वर्तमान समय में स्टेशन की लंबाई छोटी होने के साथ टीन शेड की लम्बाई भी कम है, जिस कारण से बरसात और गर्मियों में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अपने जिले की हर खबर पाने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स एप
बढ़ेगी प्लेटफार्म की हाइट
रेलवे द्वारा मैहर स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों को स्टैण्डर्ड साइज की हाइट बढ़ने के साथ ही पलटफॉर्म में टिनशेड भी बढ़ाए जाएंगे। वहाँ सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। स्टेशन में सेकंड एंट्री गेट इन्टरेस पोर्च, फ़साड इलेवेशन, इंटीरियर्स डिजायनिंग, वेटिंग हॉल टायलट, फुटओवर ब्रिज आदि पर करीब 20 करोड़ से अधिक खर्च किया जाएगा। इंजीनियरों द्वारा बनाए गए मास्टर प्लान के अनुसार कार्य कराया जाएगा। रेलवे स्टेशन परिसर का रंगरोगन कर जिले से संबंधित पेंटिंग बनाई जाएगी। इस योजना के तहत कार्य अगले महीने से शुरू कर दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़े – MP : लाडली बहना योजना में गड़बड़ी करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही – सीएम शिवराज
बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं
अमृत भारत योजना के तहत मेहर स्टेशन का रीडेवलपमेंट किए जाने से यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा होगा। लोग आसानी से ट्रेनों में चढ़ और उत्तर सकेगे। व्यवस्थित कोच गाइडेंस लगे रहेंगे। यात्रियों को आसानी से दोनों तरफ टिकट उपलब्ध हो सके इसके लिए सेकंड इंट्री गेट की तरफ एक टिकट काउंटर बनाया जाएगा। यात्री टिकट लेकर कर सीधे व संबंधित प्लेटफार्म में आने वाली ट्रेन में गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगा। इससे यात्रियों की भीड़ से राहत मिलेगी। अभी सटीक जानकारी यात्रियों को नहीं होने से परेशान होते रहते हैं।
इनका कहना है
रेलवे द्वारा मैहर स्टेशन के लिए री डेवलपमेंट टेंडर हो चुके है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराए जाएंगे। राजेश पटेल, सहायक मण्डल अभियंता रेल पथ