नव नियुक्त उच्च माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षक कल देंगे आमद

सतना ।।आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक और संयुक्त संचालक रीवा संभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी किए जा चुके हैं। जिला शिक्षा अधिकारी सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि नव नियुक्त शिक्षक जिले में अपनी उपस्थिति कराने एवं समस्त मूल अभिलेखों एवं उसकी स्वप्रमाणित प्रतियों के सेट जमा करने 17 मार्च से आमद देना सुनिश्चित करेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले में नवनियुक्त शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कराने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-2 सतना का स्थान तय किया है। प्राचार्य व्यंकट क्रमांक-2 को निर्देशित किया है कि इस कार्य हेतु अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था, थर्मल स्कैनर, पीने के पानी और सैनिटाइजर सहित फोटोकॉपी मशीन की व्यवस्था भी रखेंगे। उच्च माध्यमिक शिक्षक के जॉइनिंग के लिए सहायक संचालक एनके सिंह नोडल अधिकारी होंगे। जबकि समिति में प्राचार्य संजय श्रीवास्तव, नागेंद्र पांडेय, लक्ष्मीकांत पटेल, कुलदीप मौर्य, रेयाज खान और कंप्यूटर ऑपरेटर प्रकाश केशरवानी रहेंगे। इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षक की समिति में एडीपीसी गिरीश अग्निहोत्री नोडल अधिकारी होंगे और प्राचार्य को कुमकुम भट्टाचार्य, एके रिझवानी, राकेश कुमार बाजपेयी, व्याख्याता प्रमोद तिवारी, मानिकचंद बालक शिक्षक और संजय कुमार पांडेय ऑपरेटर सदस्य होंगे।