चाइल्ड लाइन, किशोर पुलिस इकाई ने पकड़ा बालश्रम

सतना ।।चाइल्ड लाइन सतना एवं एसजे.पीयू. (विशेष किशोर पुलिस इकाई) द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बुधवार को सिया भोजनालय बस स्टैंड सतना में एक 10 वर्षीय बच्चा होटल में काम करता पाया गया।

बाल श्रम के संदेह में बच्चे के अभिभावक से बात की गई और पंचनामा तैयार कर बाल कल्याण समिति को मामला सौंपा गया। प्रकरण में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती राधा मिश्रा ने बच्चे के स्थानीय अभिभावक उसकी बुआ को बुलाकर पूछताछ की। बाल कल्याण समिति ने बच्चे से होटल में बाल श्रम कराते पाए जाने पर विशेष किशोर पुलिस इकाई को धारा 79 जेजे एक्ट और धारा 75 जेजे एक्ट भार साधक के अनुसार संबंधित होटल मालिक के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।बाल कल्याण समिति ने होटल से पकड़े गए बच्चे के नाबालिग भाई-बहन की स्थिति का पता लगाकर जानकारी से समिति को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर बाल कल्याण समिति की सदस्य जान्हवी त्रिपाठी, रेखा सिंह, चंद्र किरण श्रीवास्तव, विशेष किशोर पुलिस इकाई के धर्मेंद्र त्रिपाठी एवं चाइल्ड लाइन की अलका सिंह भी उपस्थित रहीं