जनसम्पर्क समाचारमध्यप्रदेशविंध्यसतना
सतना कलेक्टर ने किया आजीविका प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण

सतना 16 मार्च 2022/कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बुधवार को चित्रकूट क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मझगवां में संचालित आजीविका प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे बांस के बर्तन एवं बांस शिल्प निर्माण का कार्य देखा।

इस केंद्र में बांस शिल्प ग्राम संगठन नकैला के अंतर्गत मां दुर्गा स्व-सहायता समूह की महिलाएं बांस के बर्तन, शिल्प, सजावटी वस्तुएं, फर्नीचर आदि बनाने का काम करती हैं। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव एवं जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम अंजुला झा भी उपस्थित रहीं।
*