Singrauli : ननि की बेसकीमती जमीन पर हो रहा कब्जा,ननि अमला अंजान,वर्षों से लोगों ने कर रखा है कब्जा

SINGRAULI MP NEWS : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्र.41 गनियारी एलआईजी के इर्द-गिर्द पड़ी नगर निगम की खाली भू-खण्डों पर इन दिनों अवैध कब्जा जमाये जाने का खेल शुरू है.एलआईजी कॉलोनी में रहने वाले लोग अपने घरों के इर्द-गिर्द ननि के खाली पड़े प्लाटों में झोपड़ पट्टी तनने के साथ-साथ बाउन्ड्रीवाल करा खाली जमीन को अपने कब्जे में ले रहे हैं। लेकिन ननि अमला इन सभी से बेखबर है। दरअसल एलआईजी कॉलोनी में कई वर्ष पूर्व से ही लोग घर के अगल-बगल खाली पड़े प्लाटों पर झोपड़ पट्टी तने हुए थे।

धीरे-धीरे कर एक-दो लोगों ने बाउन्ड्रीवाल कराकर प्लाट को अपने कब्जे में ले लिया। बीच में शिकायत के बाद नगर निगम अमले के द्वारा बनायी गयी बाउन्ड्रीवाल को तोड़वाकर अतिक्रमण हटाया गया था।लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से लोग वही प्रक्रिया अपना रहे हैं। इन दिनों गनियारी एलआईजी में खाली पड़े प्लाटो को लोग अपने-अपने कब्जे में लेने के लिए होड़ लगाये हुए हैं।
रोजगार कार्यालय में पदस्थ बाबू ने भी जमाया है कब्जा
सूत्रों की मानें तो रोजगार कार्यालय मेंं पदस्थ एक बाबू के द्वारा भी एलआईजी कॉलोनी के खाली पड़े जमीन को अपने कब्जे में लिया गया है। साथ ही घर के सामने रोड पर गायों को बांधकर गंदगी का आलम भी निर्मित किया जा रहा है। जिसको लेकर कॉलोनी के कुछ रहवासियों ने आपत्ति भी जताई है कि आखिर नगर निगम अमले को इनके द्वारा किया गया अतिक्रमण दिखाई क्यों नहीं पड़ता। इसके पूर्व कुछ रहवासियों की शिकायत पर भी ननि अमला ने खाली पड़ी भूमि पर इनके द्वारा करायी जा रही बाउन्ड्रीवाल को जाकर तोड़वाया भी गया था। लेकिन आज तक इनके द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को ननि अमला हटाने में अक्षम दिखाई दे रहा है।
पूर्व ननि संविदाकार भी अब कर रहा अतिक्रमण
स्थानीय रहवासियों के मुताबिक 2015-16 में ननि में स्वच्छता को लेकर सामग्रियों की सप्लाई कर रहे एक संविदाकार के द्वारा नगर निगम में अपनी पैठ बनाने के बाद अब नगर निगम के खाली पड़े प्लाट को दबंगई के साथ अपने कब्जे में लिया जा रहा है। स्थानीय जनों ने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति इस संबंध में कुछ भी बोलता है तो उक्त संविदाकार की पत्नी के द्वारा लोगों को काफी भला-बुरा कहा जाता है। जिससे लोग कुछ भी कहने से बचते हैं। लोगों ने ध्यान आकृष्ट कराते हुए निगम आयुक्त से एलआईजी में हो रहे अतिक्रमण को हटाये जाने की मांग की है।