भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

MP News : राजधानी में बड़ी कार्रवाई! जंगल के 8 दुश्मन गिरफ्तार, जब्त बाघ और तेंदुए के अंगों की मात्रा दिमाग हिला देगी

भोपाल। मध्यप्रदेश देश में वन्यजीव संरक्षण को लेकर लगातार बेहतर कार्य कर रहा है। इसके लिए राज्य को टाइगर स्टेट, लेपर्ड स्टेट, वुल्फ स्टेट, चीता स्टेट जैसी कई उपाधियां मिली हैं। सरकार के इस प्रयास से प्रदेश को चीता प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिली। लेकिन, इन सभी कोशिशों पर जंगल के दुश्मनों की बुरी नजर है। राज्य में जंगली जानवरों के शिकार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला भोपाल से आया है जहां वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 8 शिकारियों को गिरफ्तार किया है.

जबलपुर और भोपाल की टीम ने मिलकर कार्रवाई की

बाघ और तेंदुए के शिकार के मामले में वन विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कार्रवाई टाइगर स्ट्राइक फोर्स जबलपुर व भोपाल की टीम ने संयुक्त रूप से की। इसमें टीम ने राष्ट्रीय पशु बाघ और जंगली जानवर तेंदुए का शिकार करने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बड़ी मात्रा में जानवरों के अंग मिले हैं। बताया जा रहा है कि ये 8 सदस्य जंगली जानवरों के शरीर के अंगों के अवैध कारोबार से जुड़े दो गिरोहों से जुड़े हैं.

इसे भी पढ़े – MP News :शमशान से मृतक की अस्थियां चुराते तांत्रिक पिता पुत्र की जोड़ी को रात्रि के समय परिजनों ने पकड़ा

आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अंग बरामद किए गए हैं

आरोपियों के पास से वन विभाग को बाघ की खाल समेत कई अंग मिले हैं. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार टीम ने बाघ की खाल का 1 टुकड़ा, तेंदुए की खाल का 1 टुकड़ा और पंजे के 2 टुकड़े बरामद किए हैं. इनमें से 4 आरोपी बाघ की खाल के अवैध व्यापार में शामिल थे और 4 आरोपी तेंदुए की खाल और पंजे के अवैध व्यापार में शामिल थे। इन आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 यथासंशोधित 2022 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इसे भी पढ़े – Satna में भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति, जिसका इतिहास औरंगजेब भी नहीं मिटा सका

अभियुक्तों के माध्यम से अन्य मामलों की जांच

सबसे बड़ी बात यह है कि इस गिरोह में एक पूर्व सरपंच और एक जन शिक्षक शामिल हैं. अब विभाग इन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रहा है। साथ ही यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि इनके गिरोह से और कौन-कौन जुड़े हैं और कहां से जुड़े हैं। इसके अलावा उनसे खरीदारी करने वालों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। वन अमले को उम्मीद है कि इन आरोपियों के माध्यम से अन्य गिरोहों के साथ शिकार में शामिल कई अन्य लोगों के बारे में जानकारी मिल सकती है.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button