मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna में भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति, जिसका इतिहास औरंगजेब भी नहीं मिटा सका

SATNA NEWS ,सतना।।सतना जिले के गोरसरी गांव में स्थित है सैकड़ों वर्ष पुरानी प्राचीन नारायण देव स्वामी की प्रतिमा, औरंगजेब के द्वारा खंडित करने का किया गया था प्रयास।सतना जिले से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर जैतवारा तहसील अन्तर्गत आने वाले गोरसरी गांव में नारायण देव स्वामी की प्राचीन प्रतिमा स्थित है, गौरतलब है कि यहां पर दर्शन के लिए दूर-दूर से दर्शनार्थी आते हैं,

ग्रामीण बताते हैं कि औरंगजेब द्वारा यहां पर मूर्तियों को खंडित करने का प्रयास किया था एवं कई मूर्तियों को औरंगजेब द्वारा खंडित भी कर दिया गया, गौरतलब है कि अचानक से मंदिर के अंदर से निकली हुई मधुमक्खियों के समूह ने औरंगजेब के सिपाहियों पर हमला कर दिया जिससे औरंगजेब एवं उसके सिपाहियों को वहां से भागना पड़ा।

इसे भी पढ़े – MP News :इस लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार ? मुर्दाघर में रखे शव की आंख और नाक नोचकर खा गए चूहे..

24 अवतारों के दर्शन

असल में यह मंदिर दशकों पुराना है। इसका कोई ज्ञात इतिहास नहीं है लेकिन भगवान श्री विष्णु की इस पावन मूर्ति में चौबीस अवतारों के दर्शन हो जाते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि तकरीबन 8 फिट के प्रस्तर में प्रधान प्रतिमा है। जिसमें भगवान नारायण चतुर्भुज अवतार में विराजे हुए हैं। जिसके चारों तरफ चौबीस अवतारों की प्रतिमाएं हैं। इसके अलावा दाहिने तरफ शिवलिंग और बायीं ओर अन्य प्रतिमा भी गर्भगृह में स्थापित हैं।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

उठी नहीं तो स्थापित कर दी प्रतिमा

इस मंदिर की प्रतिमा की स्थापना को लेकर कोई लिखित प्रमाण की जानकारी गांव वालों को नहीं है लेकिन बुजुर्गों से सुनी-सुनाई के बीच में यही बताया गया कि अरसों पहले लबाना जाति के लोग इस प्रतिमा को ले जा रहे थे। जहां आज मूर्ति स्थापित है वहीं उनकी बैलगाड़ी खराब हो गई थी।

बैलगाड़ी के खराब होने के बाद मूर्ति को यहीं रखा गया था और जब वह बैलगाड़ी बन गई तो मूर्ति को बैलगाड़ी में लादने का प्रयास किया था, पर मूर्ति अपनी जगह से हिली नहीं। ऐसे में लबानाओं ने वहीं मूर्ति की स्थापना कर दी।

MP News :राज्यमंत्री रामखेलावन ने काफिला रुकवाकर सड़क दुर्घटना में हुए घायलों को पहुंचाया अस्पताल

ANMOL MISHRA

पंजाब केसरी/ लोकतंत्र/ दबंग मीडिया/NEWS HOUR में वर्तमान समय मे कार्यरत। सदैव जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने वाला पत्रकार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button