धर्महिंदी न्यूज

Mirror Vastu Tips : किस दिशा में होना चाहिए शीशा, शीशा या दर्पण से जुड़े वास्तु उपाय जानें श्री नाथप्रपन्नाचार्य जी द्वारा

मकान में या बाथरूम में शीशा या दर्पण हमेशा पूर्व या ऊतर दिशा की दीवार में ही लगाना चाहिए।स्नानघर के दरवाजे के ठीक सामने दर्पण नहीं लगाना चाहिए ये अशुभ प्रभाव को बढ़ाता है।

दर्पण जितना स्वच्छ, हल्का तथा बड़े आकार का होगा, उतना ही लाभदायक होगा इससे आपके व्यापार में वृद्धि होगी और कर्ज खत्म हो जाएगा।आइने को खरीदते करते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसमें चेहरा साफ, स्पष्ट और वास्तविक दिखाई दे। धुंधला और विकृत चेहरा दिखाने वाले आइना बुरा प्रभाव डालता है।

यह भी पढ़े – 17 फरवरी का राशिफल : इस राशि के जातकों को किसी प्रतिद्वंदी को मिलेगा सहयोग, रिश्तों में बढ़ेगी नजदीकी, जानिए अपनी राशि …

यदि आपके बेडरूम में बेड के ठीक सामने कोई आईना हो तो उसे फौरन हटाएं, क्योंकि यह आपके शादीशुदा लाइफ में बाधाएं खड़ी कर सकता है।

दर्पण जितना बड़ा और हल्का होगा वास्तु के हिसाब से उतना ही अच्छा माना जाता है।इस बात का विशेष ध्यान रखे कि आईना टूटा-फूटा , नुकीला , चटका हुआ , धुंधला या गंदा न हो और उसमें प्रतिबिंब, लहरदार या टेढ़ा-मेढ़ा न दिखाई दे।

यदि दर्पण को आप अपने तिजोरी के सम्मुख रखते हैं तो ये आपके धन सम्पदा में दिन दुगुनी , रात चौगुनी वृद्धि का कारक बनेगा।शयन कक्ष में यदि दर्पण लगाना है तो उत्तर या पूर्व की दीवार पर ही दर्पण लगाना चाहिए।दर्पण को सोते समय हमेशा कपडे मे ढक कर सोना चाहिये।
ज्योतिष के बारे में या महाराज जी से कथा करवाने हेतु सम्पर्क करें 7905652610

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button