IND vs BAN : 86 रनों की बड़ी जीत के साथ भारत ने बांग्लादेश से जीती टी20 सीरीज

IND vs BAN : 86 रनों की बड़ी जीत के साथ भारत ने बांग्लादेश से जीती टी20 सीरीज
IND vs BAN : 86 रनों की बड़ी जीत के साथ भारत ने बांग्लादेश से जीती टी20 सीरीज

IND vs BAN : टेस्ट सीरीज में मिली जीत के बाद भारतीय टीम ने अब बांग्लादेश के खिलाफ T20 में भी जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली है. भारत ने बांग्लादेश को 86 रनों के बड़े अंतराल से हराया दिया है. इस जीत के साथ तीन मैचों qकी T20 सीरीज में भारत ने दो जीरो की बढ़त से सीरीज अपने नाम करली है.

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे T20 मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीत कर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. पहले बल्लेबाजी करनी उतरी भारतीय टीम ने बांग्लादेश के आगे 222 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया. बदले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गवाते हुए महज 135 रन ही बना सकी.

भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना डेब्यू मैच खेल रहे नीतीश रेड्डी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली इस पारी में उन्होंने 74 रन बनाए वहीं उनके अलावा रिंकू सिंह ने भी शानदार अर्धशतक लगाते हुए 54 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक महमूदुल्लाह रियाद ने 41 रन बनाए. वही बात करें भारतीय गेंदबाजों की तो वरुण चक्रवर्ती और नीतीश रेड्डी को दो-दो विकेट तो वाशिंगटन सुंदर को एक विकेट प्राप्त हुआ.

इस पूरे मैच की वाह वाही अपना पदार्पण मैच खेल रहे नीतीश रेड्डी ने ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए बटोर ली. भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा और अंतिम T20 मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here