Satna News :डॉ रिषभ ने प्राप्त की पीडियाट्रिक सर्जरी में एमसीएच की डिग्री,राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने दीक्षांत समारोह में प्रदान की डिग्री

सतना,मध्यप्रदेश।। जिले के ख्याति प्राप्त डॉक्टर बीएल पटेल के बेटे डॉ रिषभ पटेल ने पीडियाट्रिक सर्जरी में एमसीएच (मास्टर ऑफ सुपर स्पेशलटी) की डिग्री प्राप्त कर ली। विगत दिनों डॉ राम मनोहर लोहिया मेडिकल कॉलेज दिल्ली में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें डिग्री प्रदान की। यह सतना जिले के लिए गौरव की बात है। पीडियाट्रिक सर्जरी में बेहद गिने चुने नाम होंगे।

जिसमें से एक नया नाम सतना निवासी डॉ रिषभ पटेल का जुड़ गया है। वर्तमान समय में डॉ रिषभ पटेल डॉ राम मनोहर लोहिया मेडिकल कॉलेज में सर्जन कंसल्टेंट के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। उनकी सफलता पर पूरा परिवार गौरवान्वित है। डॉ रिषभ की सफलता पर पिता डॉ बीएल पटेल, डॉ एनके नेमा, वरिष्ठ पत्रकार अवधेश शुक्ला सहित सभी शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here