होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

सतना में अमृत कार्गो ने स्क्रैच एंड विन स्कीम में बांटे आकर्षक उपहार,दीपावली ऑफर के तहत ग्राहकों को मिली मोटरसाइकिल, TV और वॉशिंग मशीन जैसे इनाम

Satna News :रीवा रोड स्थित अमृत कार्गो ऑथराइज्ड डीलर अशोक लीलैंड लाइट कमर्शियल व्हीकल्स के शोरूम में ग्राहकों द्वारा की गई खरीददारी ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Satna News :रीवा रोड स्थित अमृत कार्गो ऑथराइज्ड डीलर अशोक लीलैंड लाइट कमर्शियल व्हीकल्स के शोरूम में ग्राहकों द्वारा की गई खरीददारी पर उन्हें आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। दीपावली के उपलक्ष्य में चल रही स्कीम स्क्रैच एंड विन के तहत कंपनी द्वारा ग्राहकों को मोटर साईकिल, वाशिंग मशीन, टीवी, मिक्सर और प्रेस जैसे कई आकर्षक उपहार प्रदान किए गए।

उपहार पाने वालों में रामेन्द्र दोहर को मोटरसाइकिल, जगदीश भट्ट को टीवी, दुर्गेश विश्वकर्मा को वॉशिंग मशीन, अनुराग कुशवाहा को मिक्सर, शिवम सोनी को आयरन मशीन एवं अन्य ग्राहकों को भी सुनिश्चित उपहार प्रदान किए गए। ज्ञात हो कि दीपावली तक यह स्कीम जारी रहेगी।

विधायक और महापौर रहे उपस्थित

उक्त कार्यक्रम में अमृत कार्गो के संचालक सुमित सिंह एवं अविनाश सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, वार्ड क्र. 37 पार्षद आशुतोष सिंह, संस्था के जीएम चरणजीत सिंह, मैनेजमेंट हेड सुशांत कुलदीप सक्सेना, ज्योति सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, समस्त संस्था के कर्मचारी, ग्राहक एवं बैंक फाइनेंसर्स मौजूद रहे।

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें