धर्मराशिफलहिंदी न्यूज

Horoscope Of 05 August : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल, जानिए अपनी राशि…

आज का पंचाग दिनांक 05.08.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन काश्रावण मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि सुबह को 09 बजकर 14 मिनट तक दिन शनिवार उत्तरभाद्रपदा नक्षत्र सुबह को 02 बजकर 54 मिनट तक आज चंद्रमा मीन राशि में आज का राहुकाल सुबह को 05 बजकर 54 मिनट से 10 बजकर 32 मिनट तक होगा .

आज के राशियों का हाल

मेष राशि -भाईयों एवं सहयोगियों से विवाद करेंगे. जिसमें उर्जा तथा धन हानि की संभावना. पारिवारिक सुख में वृद्धि. नये वाहन की खरीदी. शुक्र के उपाय -ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

Image credit by satna times

वृषभ राशि – आपके प्रयासों का परिणाम नकारात्मक हो सकता है. कई कामों में लाभ होते-होते हानि हो सकती है. सीनियरों से वैचारिक मतभेद तनाव दे सकता है. गुरू के उपाय – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

मिथुन राशि – खेल में नाम एवं धन की प्राप्ति. नये ब्रांच की स्थापना. भागीदारों का सहयोग. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता. मंगल के उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

इसे भी पढ़े – Viral Video :काले रंग का बाघ देखा है कभी आपने, यहां अत्यंत दुर्लभ जानवर का ये Video

कर्क राशि – धार्मिक यात्रा संभव. बड़ो से सहयोग तथा पिता का साथ मिलेगा. जीवनसाथी पर खर्च संभव. नये व्यक्ति से धोखा संभव. सूर्य के उपाय -ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें. स्वेत वस्त्र धारण करें.

सिंह राशि – संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना प्राप्त. उत्सव में सम्मिलित होंगे. आलस्य के कारण कार्य में विलंब. इमोशनल होंगे. चंद्रमा के निम्न उपाय करें – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.

कन्या राशि – किसी प्रतिद्वंदी को सहयोग देंगे. अनजान से नजदीकी बढ़ेगी. उच्च शिक्षा में मनचाहा परिणाम से प्रसन्नता. सूर्य के उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू. का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

इसे भी पढ़े – MP News :ग्राम पंचायत सचिवों को नियमित शासकीय सेवकों की तरह सुविधा मिलेगी,सीएम ने ग्राम पंचायत सचिव सम्मेलन में की घोषणाएँ

तुला राशि – छोटे छोटे कार्य में लापरवाही नुकसान दे सकती है. किसी की शिकायत नजरअंदाज ना करें. शुक्र से उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. वृद्ध की सहायता करें.

वृश्चिक राशि – नौकरी में स्थान परिवर्तन के प्रयास में सफलता मिलेगी. किसी वरिष्ठ व्यक्ति से सहयोग प्राप्त होगा. स्कीन एलर्जी संबंधित कष्ट. शनि के उपाय -‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.

धनु राशि – बिजनेस लेनदारी रूक सकती है. आर्थिक स्थिति में दोतरफा परेशानी होगी. रक्त विकार संभव. आज लाभ की स्थिति को बनाये रखने के लिए – ऊॅ गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें. पौधे का दान करें. इलायची खायें एवं खिलायें.

मकर राशि – शेयर में धन ना लगायें अचानक हानि की संभावना. प्रतिद्वंतिदयों से विवाद या हानि की संभावना. छुट्टि स्वीकृत ना होने से परेशान हो सकते हैं. राहु से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. दवाईयों का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

कुंभ राशि – नये क्षेत्र में कार्य की शुरूआत या नये योजना से कार्य करने से लाभ. नये लोगों से व्यवहारिक दूरी बनाये रखना उचित होगा. असंभावित हानि से बचने के लिए के निम्न उपाय करने चाहिए – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. गाय या कुत्ते को आहार दें.

मीन राशि – दोस्तो से विवाद हो सकता है. शारीरिक रूप से कष्ट. मंगल जनित दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button