Satna :विकास रथ के माध्यम से जिले के सभी ग्रामों में किया जा रहा है शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार

सतना।।सतना जिले की सभी जनपद पंचायतों में विकास रथ के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सहित राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विकास रथ के माध्यम से आमजनों तक पहुंचाई जा रही है। विकास रथ द्वारा जिले के विकास कार्यों तथा जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना,
स्वसहायता समूह से जुड़कर महिलाएं हो रही आत्मनिर्भर, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, सिंचाई क्षमता, बिजली उत्पादन, सड़कों के विस्तार के संबंध में लघु फिल्म दिखाकर लोगों को जानकारी दी जा रही है। सतना जिले में सात विधानसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिए 4 प्रचार रथ भेजे गए हैं। प्रति दो विकासखण्डों में एक प्रचार रथ सीईओ जनपद द्वारा दिए गए रूट चार्ट के अनुसार ग्रामों का भ्रमण कर रहे हैं।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक